जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौरा लगातार जारी है. बीकानेर में तीन फीट पानी भरने से बाढ़ के हालात बन गए. बूंदी के हिंडौली, जैसलमेर, जोधपुर में भी भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया.
धौलपुर में पार्वती बांध ओवरफ्लो हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में अलवर, सीकर, करौली, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा, जयपुर, दौसा, बारां, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, पाली और सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी वर्षा एवं अजमेर और बूंदी जिले में दर्ज की गई है.
पूर्वी राजस्थान में अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश हिंडोली बूंदी में 220 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के कोलायत, बीकानेर में 172 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. इसके चलते शुक्रवार रात तक बांध का जलस्तर बढ़कर 313 आरएलमीटर को पार कर गया. बांध का जल स्तर बढ़कर अब 313.01 हो गया है.
आज राहत के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त से राज्य में भारी बारिश के दौर थमने की संभावना है. वहीं 17 से 22 अगस्त के दौरान अधिकांश भागों में आसमान खुलने व धूप निकलने की प्रबल संभावना है. अगस्त के आखिरी सप्ताह में फिर एक और भारी बारिश का दौर सक्रिय हो सकता है.