auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 8, 2025 8:08 am

Hanuman Jayanti 2024: आज मनाया जाएगा संकटमोचन का जन्मोत्सव, यह काम करने से दूर होगे सारे कष्‍ट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त संकटमोचन हनुमान जी का जन्मोत्सव आज मनाया जाएगा। बड़े हनुमान जी, रामबाग हनुमान जी, हनुमत निकेतन सहित समस्त हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन की विशेष तैयारी की गई है।ज्योतिर्विद आचार्य देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार मंगलवार को चैत्र शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि है। सुबह 5.07 बजे से सुबह 6.43 बजे मेघ लग्न रहेगी। उक्त लग्न में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया ज्यादा श्रेष्ठ रहेगा। जो चित्रा नक्षत्र से पर्व का मान बढ़ गया है। हनुमत उपासना व सूर्यास्त के बाद घर के द्वार पर चौमुखा दीपक जलाने से समस्त कष्ट दूर होंगे।

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

अर्पित करें तुलसी की माला

पाराशर ज्योतिष संस्थान के निदेशक आचार्य विद्याकांत पांडेय के अनुसार हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सर्पित भाव से पूजन करना चाहिए। उन्हें तुलसी की माला, चना, गुड़, बेसन का लड्डू, चमेली का तेल, सिंदूर, लाल लंगोटा व जनेऊ अर्पित करना चाहिए। भगवा अथवा लाल वस्त्र धारण करके देशी घी का दीपक जलाकर प्राचीन हनुमान मंदिर में ”ऊं हं हनुमते नम:” का 108 बार जप करना पुण्यकारी होता है।

मालगाड़ी के पहियों के बीच बैठकर मासूम ने किया 100 किमी. का सफर, पंहुचा लखनऊ से हरदोई, जानें पूरा मामला

बड़े हनुमान जी का होगा महाभिषेक

हनुमान जी के जन्मोत्सव पर बांध स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर में महाभिषेक होगा। सुबह 10 बजे हनुमान जी का पूजन और महाभिषेक के साथ छप्पन भोग अर्पित करके महाआरती की जाएगी। 51 ब्राह्मण और आचार्यों की ओर से हनुमान जी का महाश्रृंगार किया जाएगा।

श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत बलबीर गिरि के अनुसार 108 लीटर दूध, 31 लीटर दही, 11 किलो गो घी, 11 किलो शहद, 11 किलो रस और 51 किलो पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login