श्रुत संवेगी, वात्सल्य मूर्ति, त्याग मूर्ति, षट रस एवं पूर्ण हरी के त्यागी पूज्य मुनि श्री 108 अर्चित सागर महाराज का भव्य पिच्छी परिवर्तन समारोह का आयोजन गणतंत्र दिवस रविवार 26 जनवरी 2025 को पंचायत श्री दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथ जी (सोनियान ) ख्वास जी का रास्ता जयपुर में समय दोपहर 12.15 बजे से किया जाएगा जिसमे मुख्य कार्यक्रम मुनि श्री का पूजन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेट, नवीन पिच्छी का भेट, मुनि श्री द्वारा अपनी पुरानी पिच्छी का संयमी श्रावक को प्रदान किये जाने हैं। कार्यक्रम के पश्चात वात्सल्य भोज की व्यवस्था रहेगी।

Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप