Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

इनाम में मिलेगी 2 एकड़ जमीन और इतना कैश……..’CAS की देरी के बीच विनेश फोगाट के लिए गुड न्यूज…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Vinesh Phogat Prize Money News: पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली स्टार पहलवान विनेश फोगाट को अब तक CAS से न्याय नहीं मिला है. अभी विनेश को मेडल के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. सीएएस ने तीसरी बार विनेश पर फैसला टाल दिया है. इस बीच विनेश फोगाट के लिए एक गुड न्यूज है.

विनेश फोगाट को हरियाणा के पहलवानों ने 2 एकड़ जमीन और 11 लाख रुपये कैश देने का एलान किया है. पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप के युवकों ने विनेश फोगाट को दो एकड़ जमीन और 11 लाख नकद देने की घोषणा की है. युवकों ने विनेश फोगाट  को कुश्ती एकेडमी खोलने का प्रस्ताव दिया है.

सलमान खान का शो ऑफर होने की आई खबर………’Bigg Boss 18 में होगी इन 2 सेलेब्स की टक्कर…….

अब 16 अगस्त को आएगा फैसला

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. पहले विनेश ने वर्ल्ड चैंपियन को चित किया और फिर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, फाइनल वाले दिन वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गई. विनेश ने इसके बाद खेल मामलों को देखने वाली न्यायालय CAS में अपील की.

CAS में विनेश का केस भारत के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे ने लड़ा. इसके बाद कोर्ट ने विनेश से तीन सवालों के जवाब मांगे. हालांकि, सीएएस तीन बार फैसला देने से टाल चुकी है. अब विनेश फोगाट पर 16 अगस्त को फैसला आएगा.

विनेश फोगाट को मिलेगा गोल्ड मेडल

इससे पहले विनेश फोगाट को लेकर सर्व खाप की तरफ से एक महापंचायत की गई. इस महापंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है. जब विनेश फोगाट वापस आएंगी तो खापें उनका स्वागत करेंगी. साथ ही एक समारोह में विनेश फोगाट को सर्व खाप की तरफ से गोल्ड मेडल दिया जाएगा.

भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल 6 मेडल जीते हैं. इसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल है. अगर विनेश को सिल्वर मेडल मिल जाता है तो पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल सात मेडल हो जाएंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर