Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 12:21 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Gold & Sliver Price Today: जानें कितने रुपये सस्ता हुआ 22-24 कैरेट गोल्ड……..’सोना-चांदी के रेट में आई गिरावट…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (21 अगस्त, 2024) सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 84 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 71884 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 84890 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार (20 अगस्त) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 71945 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 21 अगस्त, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 71884 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Women’s Health: जानें महिलाओं में क्यों होती है ये परेशानी……..’क्या होता है PCOD और PCOS?

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

शुद्धता मंगलवार शाम का रेट बुधवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 71945 71884 61 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 71657 71596 61 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 65902 65846 56 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 53959 53913 46 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42088 42052 36 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 85321 84890 431 रुपये सस्ती

 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर