अगस्त के आखरी सप्ताह में सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव के बीच अब सोने की कीमत ठहर गई है. यूपी के वाराणसी में बीते 2 दिनों से सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बुधवार (28 अगस्त) को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत स्थिर रही. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में तेजी आई है. चांदी 600 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. बता दें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
बुधवार को सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 73190 रुपये रहा. इसके पहले 27 अगस्त को भी इसका यही भाव था. वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो बुधवार को उसकी कीमत 67100 रुपये रही. इसके अलावा 18 कैरेट सोने का भाव 54900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. हालांकि ज्वेलरी में 18, 20 और 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है.
Business Ideas: 12 महीने होगी बंपर कमाई, लागत भी बेहद कम………’एक ऐसा बिजनेस जो बना देगा लखपति……
चांदी में आई तेजी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो बुधवार को उसकी कीमत में तेजी आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 600 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है.जिसके बाद उसकी कीमत 88500 रुपये प्रति किलो हो गई.इसके पहले 27 अगस्त को इसकी कीमत 87900 रुपये प्रति किलो था.
आगे बढ़ सकती है कीमत
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि अगस्त महीने के आखरी सप्ताह के पहले दिन सोने की कीमत बढ़ी. लेकिन अब 2 दिनों से उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.जबकि चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव बना हुआ है.