Explore

Search
Close this search box.

Search

October 15, 2024 5:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

Gold-Silver Price Today: जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट; सोने की कीमत में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय सर्राफा बाजार में आज 10 जून, 2024 की सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है और चांदी की कीमत भी घटी है. सोना अब 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 70905 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 88543 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71913 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह सस्ता होकर 70905 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ते हुए हैं.

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 70621 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 64949 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53179 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 41479 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Read More :- Relationships Goals: Partners के संबंध को कैसे मजबूत बनाये.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 71913 70950 963 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 71625 70621 1,004 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 65872 64949 923 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 53935 53179 756 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42069 41479 590 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585 90535 88543 1,992 रुपये सस्ता

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर