Explore

Search

June 12, 2025 11:33 pm

गौतम गंभीर ने लिए ये 5 बड़े फैसले…….’शमी-सरफराज बाहर, अर्शदीप-सुदर्शन को पहली बार मिला मौका…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय टीम जून के महीने में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इसके लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बोर्ड की ओर से चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन सभी नामों की घोषणा की. यह सीरीज 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का हिस्सा होगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद यह एक नई शुरुआत है. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे के लिए 5 बड़े फैसले लिए हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में.

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

गिल कप्तान, पंत उपकप्तान

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करने से पहले खिलाड़ियों और नए कप्तान को लेकर काफी चर्चा हुई. गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के भविष्य को लेकर बीसीसीआई के अधिकारियों से काफी बातचीत की. उसी के आधार पर टीम चुनी गई है, जिसका सबसे बड़ा फैसला ये रहा कि शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए गंभीर ने ही पूरे पैनल को मनाया है.

गंभीर ने हाल ही में आईपीएल के बीच गिल से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद उनका कप्तान बनना तय माना जा रहा था. अब रोहित शर्मा के बाद उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई है. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि अगर कप्तानी नहीं मिली तो जसप्रीत बुमराह या केएल राहुल टीम के उप कप्तान बन सकते हैं. लेकिन गंभीर ने ये जिम्मेदारी टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दी है. हालांकि, पंत पहले कप्तानी की भी रेस में शामिल थे.

अर्शदीप-सुदर्शन को मौका

गंभीर ने ना सिर्फ टीम के नेतृत्व में बदलाव किया है, बल्कि उन्होंने नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. टीम इंडिया का पेस अटैक फिलहाल इंजरी से जूझ रहा है. जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड कम करने की सलाह दी गई है. वो सभी 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे. इसके अलावा मोहम्मद शमी को लेकर भी फिटनेस की समस्या है. ऐसे में गंभीर अर्शदीप सिंह को टीम में लेकर आए हैं. उन्हें पहली बार टेस्ट में टीम में चुना गया है.

इससे पहले वो वनडे और टी20 में भारत के लिए खेलते हुए अपनी स्विंग का जादू दिखा चुके हैं. इंग्लैंड के कंडिशन में वो और भी असरदार साबित हो सकते हैं. उनके अलावा लगातार घरेलू क्रिकेट और IPL में शानदार बल्लेबाजी कर रहे है साई सुदर्शन को उनके प्रदर्शन का फल मिला है. गंभीर ने उन्हें भी टीम में चुना है. सुदर्शन भी पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं.

नायर-ठाकुर को भी मिला फल

गौतम गंभीर ने घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा है. उन्होंने करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को फिर से टीम में शामिल किया है. नायर 8 साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने 2024-25 सीजन में रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में 863 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 5 शतकों की मदद से 779 रन बनाए थे. शार्दुल ठाकुर भी 2 साल के बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं. उन्होंने रणजी के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाया था.

शमी-सरफराज बाहर

गंभीर ने फिटनेस की समस्या से जूझ रहे टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वॉड से बाहर रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक वो चाहते थे कि ऐसे खिलाड़ी दौरे पर मौजूद रहें, जो इंग्लैंड में लंबे स्पेल फेंक सके. फिलहाल शमी इसके काबिल नहीं हैं. उन्होंने सरफराज खान को भी टीम से बाहर कर दिया है, जो काफी चौंकाने वाला है. न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद से ही उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर