auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 10, 2025 6:52 am

Funny Wedding Card: शादी का ऐसा कार्ड छपाया, रिश्तेदारों ने पकड़ लिया माथा, समझ ही नहीं पा रहे – ‘जाएं भी या नहीं’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शादियां किसी भी परिवार के लिए एक बड़ा उत्सव होती है. जब भी किसी की शादी होती है, तो हर एक चीज़ को अपनी सही बनाने की कोशिश की जाती है. इसके लिए घर के लोग खूब मेहनत करते हैं और छोटी से छोटी चीज़ों पर भी खासा ध्यान दिया जाता है. होना भी ऐसा ही चाहिए क्योंकि ज़रा सी भी चूक सारे किए-कराए पर पानी फेर सकती है.

जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188

घर पर किसी की भी शादी का कार्ड आए, तो अक्सर लोग तसल्ली से पढ़ते हैं. कार्ड में हर वो डिटेल दी भी जाती है, जो लोगों को सही दिन पर सही जगह पहुंचने का रास्ता दिखा सके. शादी के कार्ड में मेहमानों को बुलाने के लिए भी बच्चों की मनुहार से लेकर कुछ शेर और शायरियां भी लिखने का चलन है. एक कार्ड पर लिखी हुई शायरी ने ही उसे वायरल कर दिया.

वायरल हुई शादी का कार्ड
घर में आने वाले शादी के कार्ड में आपने ‘हल्दी है, चंदन है, रिश्तों का बंधन है’या फिर ‘मेरे चाचू या फिर बुआ की शादी में जलूल-जलूल आना’ जैसे तमाम जुमले-शायरियां पढ़ी होंगी लेकिन जैसी शायरी इस वक्त वायरल हो रही है, वो शायद ही कभी आपने सुनी हो. वायरल हो रहे शादी के कार्ड में ऐसी गलती हुई है कि इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई. शायरी कुछ यूं है – ‘भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हें बुलाने को, हे मानस के राजहंस, तुम भूल ना जाना आने को’.शायद इसे छपने के बाद किसी ने नहीं देखा होगा क्योंकि कार्ड में ‘भूल ना जाना आने को’ की जगह’ तुम भूल जाना आने को’लिखा हुआ है.

South Korea: पृथ्वी पर 10 करोड़ डिग्री का तापमान, दक्षिण कोरिया के नकली सूरज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, दुनिया हैरान

गजब बेइज्जती है यार’
कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर Jokes hi jokes नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. यूं तो ये 13 अप्रैल, 2023 को शेयर किया गया था लेकिन इसे 4.8k लोग पसंद किया है. एक यूजर ने इस पर कमेंट किया – ‘गजब बेइज्जती है यार.’ एक अन्य यूज़र ने लिखा – ‘ये तो हंसों को बुलवा रहे हैं’.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login