Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 1:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

Pension से टैक्स छूट तक, देश में बुजुर्गों को मिल रहीं हैं ये खास सुविधाएं………’Ayushman Yojna में मुफ्त इलाज ही नहीं….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बीते बुधवार को नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार ने बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की बड़ी सौगात दी. केंद्र ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) के तहत 70 साल या इससे अधिक के सीनियर सिटिजंस को इसमें शामिल किया है और अब इस आयुवर्ग के बुजुर्गों को परिवार से अलग 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिल सकेगा. लेकिन, सिर्फ मुफ्त इलाज ही नहीं देश में बुजुर्गों को अलग-अलग स्कीम्स के तहत अन्य कई तरह की बड़ी सुविधाएं भी मिल रही हैं, जिसमें पेंशन (Pension) से लेकर निवेश पर ज्यादा ब्याज (Interest Rate) तक शामिल है.

मेडिकल सुविधाएं

केंद्र सरकार की खास योजना आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य स्‍कीम (Ayushman Bharat Yojana) के तहत सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए इसमें 70 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कवर देने का ऐलान किया है, चाहे वह किसी भी कैटेगरी से आते हों. पहले से ही इस स्कीम में कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर दिया जाएगा. इस फैसले से 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को फायदा होगा. इस स्कीम के तहत कई बड़ी बीमारियों को कवर किया जाता है, इसमें कैंसर, हार्ट डिसीज और किडनी से जुड़ी बीमारी के अलावा Corona, मोतियाबिंद तक शामिल हैं. लाभार्थी देशभर में 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं.

रेगुलर इनकम की गारंटी 

बुढ़ापे में आर्थिक समस्या न हो और नियमित आय (Reguler Income) के साथ बुढ़ापा मौज में कटे, इसके लिए सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस के जरिए तमाम स्कीम्स संचालित कर रही है. इसमें एक खास योजना है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजंस सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizen Scheme), जिसमें निवेश पर शानदार 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है. 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है. SCSS स्कीम में महज 1000 रुपये निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम 30 लाख रुपये तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

Health Tips: तुरंत मिलेगी राहत………’मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो नोट कर लें ये आसान से टिप्स…..

अगर कोई व्यक्ति इस अधिकतम लिमिट यानी 30 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे 2.46 लाख रुपये का वार्षिक ब्याज मिलेगा और इस ब्याज को महीने के हिसाब से देखें तो करीब 20,000 रुपये मासिक इनकम पक्की हो जाएगी. इसमें 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति या पति/पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है. इसके अलावा भी कई स्कीम्स में बुजुर्गों को विशेष लाभ दिया जा रहा है.

FD पर अतिरिक्त ब्याज

सरकारी और प्राइवेट बैंकों में एफडी सुरक्षित निवेश और शानदार रिटर्न के मद्देनजर खासी लोकप्रिय है. तमाम बैंकों ने अपने यहां FD Rates में बीते कुछ समय में जोरदार इजाफा किया है और लगभग हर बैंक सीनियर सिटिजंस को अतिरिक्त ब्याज ऑफर कर रहे हैं. कुछ बैंकों का जिक्र करें, तो DCB Bank वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 8.1 फीसदी, RBL Bank 8 फीसदी, IndusInd Bank 8 फीसदी, IDFC First Bank 7.75 फीसदी और ICICI Bank 7.5 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. अन्य कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को तगड़ा ब्याज मिल रहा है.

वृद्धावस्था पेंशन योजना 

अगर बात करें खासतौर पर बुजुर्गों को आर्थिक मदद के लिए चलाई जा रही पेंशन स्कीम की, तो देश में वृद्धावस्था पेंशन स्कीम संचालित हो रही है, जिसका लाभ 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के कोई बुजुर्ग ले सकता है. इस पेंशन स्कीम को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों के द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया जाता है.

ITR भरने के झंझट से छूट

इनकम टैक्स विभान ने 75 साल के हो चुके ऐसे व्यक्ति, जिनकी आय सोर्स सिर्फ पेंशन है उन्हें आईटीआर भरने से छूट वाली कैटेगरी में रखा है. नियमानुसार, इनकी आय का स्रोत पेंशन और बैंक में जमा रखे गये पैसे से मिलने वाला ब्याज होना चाहिए. इसके अलावा जिस बैंक में पेंशन आ रही है वो सरकार के द्वारा नोटिफाई होना जरूरी है. फाइनेंस एक्ट-2021 के तहत आयकर अधिनियम, 1961 में एक नई धारा 194-पी को शामिल करते हुए 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, जो पेंशन पाते हैं और बैंक में जमा से जिन्हें ब्याज मिलता है, उन्हें ITR दाखिल करने से छूट है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर