पिण्डवाडा/सिरोही
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय पक्षी मोरो के शिकार करने की सुचना पर वन विभाग ने दिया कारवाई को अंजाम
नगर के सेनजी महाराज मंदिर के पास स्थित विसाजी कृषि कुएं पर मोरों के शिकार करने की वन विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी खबर
पिण्डवाडा वन विभाग ने सोशल मीडिया से मिली खबर को गंभीरता से लेते हुए उक्त स्थान पर दी दबिश
पिण्डवाडा क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एवं वनरक्षक नाका प्रभारी अंजू चौहान के सुपरविजन में दिया कारवाई को अंजाम
मोके से मोर के जलाऐ हुए पंख,गुलेल,जाल,बरामद किये एवं वन विभाग ने संदिग्ध पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
उक्त घटनाक्रम में कई मोरों के शिकार करने की जताई जा रही है आकांक्षा
वन विभाग की टीम उक्त पांचो सदिंग्ध व्यक्तियो से कर रही है पूछताछ
कारवाई के दौरान प्रेम प्रकाश क्षेत्रीय वन अधिकारी, अंजू चौहान वनरक्षक नाका प्रभारी,शांति सहायक वनपाल,सुरेश वनरक्षक एवं नरेश वनरक्षक रहे मौजूद
मामला पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र का