Explore

Search

June 22, 2025 4:40 pm

विदेश सचिव ने खोले कई राज……’PAK की परमाणु धमकी, सीजफायर में ट्रंप की एंट्री…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसदीय पैनल को बताया कि पाकिस्तान के साथ भारत का नवीनतम संघर्ष पूरी तरह से पारंपरिक क्षेत्र में था और इसमें दूसरी तरफ से कोई परमाणु हमले की धमकी दी गई थी, और न ही संघर्ष रोकने में अमेरिका की कोई भूमिका रही है। विदेश सचिव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के वीच सैन्य संघर्ष हमेशा पारंपरिक दायरे में रहा है। भारत की ओर से भी किसी पाकिस्तानी एटमी ठिकाने पर कोई हमला नहीं किया गया। उन्होंने सरकार के रुख को दोहराया कि सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला भारत और पाक के वीच द्विपक्षीय स्तर पर लिया गया था।

ये हैं शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली पिक्चरें……’5 फिल्म, 3400 करोड़ कमाई और हिट की हैट्रिक……

भारत-पाक 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुए थे। ट्रंप ने हाल में दावा किया था कि उन्होंने सीजफायर कराया और संभावित न्यूक्लियर वॉर को रोका। इसे लेकर समिति के कई सदस्यों के मन में सवाल थे। सूत्रों के मुताविक, विदेश सचिव ने संसदीय समिति को वताया कि पहलगाम हमले की जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान में बैठे मास्टरमाइंड से संपर्क किया था। कुछ सांसदों ने पूछा कि क्या पाकिस्तान ने इस संघर्ष में चीनी सैन्य प्लैटफॉर्म (मिसाइलों और विमानों) का इस्तेमाल किया है। मिस्री ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि भारत ने पाकिस्तानी एयर वेस को तवाह कर दिया। तुर्किये के भारत विरोधी रुख के बारे में सवाल पर मिस्री ने कहा कि यह देश परंपरागत रूप से भारत का समर्थक नहीं रहा है।

सेना ने साफ किया कि पाकिस्तान ने ड्रोन-मिसाइल से अमृतसर में स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके इरादों को नाकाम कर दिया। सेना की 15 इंफ्रेंट्री डिविजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्री ने बताया कि 8 मई की सुबह अंधेरे में पाकिस्तान ने हवाई हमला शुरू किया। ड्रोन और लॉन्ग रेंज मिसाइल से स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हमारे सतर्क एयर डिफेंस गनर्स ने पाक के सभी ड्रोन और मिसाइल नष्ट कर दिए।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर