देश भर के सरकारी कर्मचारी सरकार की ओर आस लगाए देख रहे हैं कि महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का आदेश कब जारी किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के सब्र का बांध टूटने लगा है और अब वो आंदोलन की राह पकड़ने की सोच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा फैसला लिया था। बैठक में सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी।
दरअसल हेमंत सोरेन सरकार ने ये फैसला 29 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया था। आपको बता दें कि झारखंड में छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 230% मिलता था। जिसके बाद अब सरकार ने 9 प्रतिशत बढ़ाकर 239% करने का फैसला लिया है।
सीएम पुष्कर: चारधाम यात्रा के पास ही होगी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था…..
इसके अलावा, शहीद होने वाले झारखंड के अग्निवीरों के परिवारों को झारखंड पुलिस की तरह सम्मान देने का भी फैसला लिया गया। हेमंत सोरेन ने कहा, “अग्निवीर योजना भारत सरकार लेकर आई है। इसके विरोध में देश में क्या-क्या हुआ, ये किसी से छिपा नहीं है। आज उनकी सरकार ने ये फैसला किया है कि शहीद होने वाले झारखंड के अग्निवीरों के परिवार को झारखंड पुलिस की तरह सम्मान मिलेगा।”
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के कर्मियों को छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत, 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि की जाएगी। नई दरें 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत की गई हैं। इन नई दरों का लाभ जल्द कर्मचारियों को एरियर के साथ मिलेगा।