Explore

Search

January 18, 2025 1:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

FD Rates: अब मिलेगा 8.75% तक का Interest……..’इस Bank ने रिवाइज की Fixed Deposit की दरें……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

RBL Bank ने 3 करोड़ रुपये से कम तक की एफडी की दरों (FD Rates) को रिवाइज किया है. रिवाइज्ड एफडी रेट 15 दिसंबर 2024 से लागू हो चुके हैं. बैंक की वेबसाइट के अनुसार ब्याज दरें रिवाइज किए जाने के बाद अब लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर 3.50 फीसदी से 8 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. वहीं अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 8.50 फीसदी तक का ब्याज (Interest Rate) मिल सकता है. वहीं 80 साल से ऊपर यानी सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 8.75 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

आरबीएल बैंक की तरफ से सबसे ज्यादा ब्याज 500 दिन की एफडी पर दिया जा रहा है. इस अवधि के लिए एफडी कराने पर आपको 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा यानी 8.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको बैंक की तरफ से 8.75 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.

इन्हें कभी नहीं करना चाहिए इग्नोर……..’डॉक्टरों ने बताए कैंसर के 17 मुख्य लक्षण…….

अलग-अलग अवधि के लिए क्या ब्याज दे रहा बैंक?

आरबीएल बैंक की तरफ से 7-14 दिन की एफडी पर 3.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं अगर आप 15-45 दिन की एफडी कराते हैं तो आपको 4 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 46-90 दिन की एफडी कराने पर बैंक की तरफ से 4.5 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसके अलवा अगर आप 91-180 दिन की एफडी कराएंगे तो 4.75 फीसदी का ब्याज पाएंगे.

बैंक की तरफ से 181-240 दिन की एफडी पर 5.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं अगर आप 241-364 दिन की एफडी कराते हैं तो आपको 6.05 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 365-452 दिन की एफडी कराने पर बैंक की तरफ से 7.5 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसके अलवा अगर आप 453-499 दिन की एफडी कराएंगे तो 7.80 फीसदी का ब्याज पाएंगे.

सबसे अधिक ब्याज 500 दिन की एफडी पर मिलेगा, जो 8 फीसदी है. वहीं अगर आप 501-545 दिन की एफडी कराते हैं तो आपको 7.8 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं बैंक की तरफ से 546 दिन से 2 साल की एफडी पर भी 7.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. जो लोग 2 साल 1 दिन से लेकर 36 महीने तक की एफडी कराते हैं, उन्हें 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

इसके अलावा 36 महीने 1 दिन से 60 महीने 1 दिन तक की अवधि के लिए की गई एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. 60 महीने 2 दिन से 120 महीनों तक की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज मिलेगा और 5 साल यानी 60 महीनों की टैक्स सेविंग एफडी पर आप 7.10 फीसदी का ब्याज पा सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर