Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Exclusive: सामने आया सच……..’कैसे सेमिनार हॉल पहुंचा था दरिंदा संजय रॉय, कैसे दिया वारदात को अंजाम…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नौ अगस्त की रात RG Kar अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सीबीआई ने अब तक सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया है. इन सात लोगों में मुख्य आरोपी संजय रॉय भी है. इस बीच संजय रॉय ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है और घटना की रात का पूरा ब्योरा दिया है.

आज तक के पास आरोपी रॉय के इंटेरोगेशन की पूरी डिटेल है. संजय रॉय ने बताया है कि नौ अगस्त को वह शहर के अलग-अलग रेड लाइट एरिया गया था. लेकिन उसने यौन संबंध नहीं बनाए थे. वह आठ-नौ अगस्त की रात को अपने दोस्त सौरभ के साथ बाइक से आरजी कर अस्पताल पहुंचा था. अस्पताल में संजय के दोस्त सौरभ का भाई भर्ती था. उसी का हालचाल जानने दोनों अस्पताल गए थे.

संजय ने बताया है कि उस रात 11.15 बजे वह और सौरभ दोनों अस्पताल से निकलकर शराब पीने का प्लान बनाते हैं. आरजी कर अस्पताल से तकरीबन एक किलोमीटर दूर 5 point नाम की जगह से दोनों शराब खरीदकर सड़क पर ही शराब पीते हैं. इस दौरान दोनों तय करते हैं कि वो कोलकाता के रेड लाइड एरिया सोनागाछी जाएंगे और वहां यौन संबंध बनाएंगे. संजय रॉय और सौरभ दोनों बाइक से सोनागाछी जाते हैं लेकिन वहां बात नहीं बनती. यहां से दोनों साउथ कोलकाता के रेड लाइट एरिया चेतला जाने का फैसला करते हैं.

Cheapest Health Insurance Policy for Senior Citizens: ये कंपनियां ऑफर कर रही हैं सबसे सस्ता प्लान……..’मम्मी-पापा का हेल्थ इंश्योरेंस है…….

सोनागाछी नॉर्थ कोलकाता में जबकि चेतला रेड लाइड एरिया साउथ कोलकाता में है और दोनों इलाकों के बीच की दूसरी तकरीबन 15 किलोमीटर है. चेतला जाते समय दोनों सड़क पर एक लड़की से छेड़छाड़ करते हैं, जो सीसीटीवी में कैद है. दोनों चेतला पहुंचकर बीयर पीते हैं. सौरभ वहां पैसे देकर यौन संबंध बनाता है. सौरभ अंदर जाता है और संजय रॉय बाहर खड़ा होकर अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल करने को बोलता है. वह अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करता है. वह अपनी गर्लफ्रेंड को न्यूड फोटो भेजने को बोलता है, गर्लफ्रेंड उसे न्यूड फोटो भेजती है. इससे साफ है कि चेतला में सौरभ यौन संबंध बनाता है लेकिन संजय रॉय नहीं. दोनों बाइक से वापस लौटते हैं उसी दौरान सौरभ घर जाने के लिए कहता है.

संजय रॉय बताता है कि वह सौरभ को अस्पताल छोड़ देता है, सौरभ अपने भाई से घर जाने के लिए कैश मांगने जाता है. सौरभ का भाई कैश नहीं देता है जिसके बाद सौरभ अपने किसी दोस्त के जरिए रैपिडो बुक करता है और घर चला जाता है. इसके बाद रात 3.30 से 3.40 के बीच संजय रॉय RG kar अस्पताल पहुंचता है. वह चौथी मंजिल पर ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में किसी चीज की तलाश में जाता है. चौथी मंजिल से संजय तीसरे फ्लोर पर 4.03 बजे पर सेमिनार हॉल के पास कॉरिडोर में जाता दिखाई देता है. उसके गले में ब्लूटूथ लटका हुआ है. सीसीटीवी में साफ दिखाई देता है कि संजय रॉय दबे पांव आ रहा है. वह चौकन्ना है और किसी चीज की तलाश में है.

संजय रॉय बताता है कि वह अस्पताल के सेमिनार हॉल में जाता है. वहां पीड़िता सो रही थी, वह सीधे उसका मुंह और गला दबा देता है. पीड़िता थोड़ा छटपटाती है और फिर बेहोश हो जाती है. इस बीच उसका रेप करता है और उसकी हत्या कर वहां से निकल जाता है. इस बीच उसका ब्लूटूथ क्राइम सीन पर छूट जाता है. संजय रॉय अस्पताल से सीधा कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन में अनुपम दत्ता के घर जाता है और सो जाता है.

बता दें कि नौ अगस्त की सुबह कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ था. डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या की गई थी. इस मामले में संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर