Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 8:59 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

ENG vs SL: लगातार दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त…….’इंग्लैंड ने श्रीलंका का किया बेड़ा गर्क……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 190 रनों से जीत अपने खाते में डाली. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने बड़ा कमाल किया, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए. इसके अलावा गेंदबाजी में गस एटकिंसन ने कमाल किया, जिन्होंने पूरे मैच में कुल 7 विकेट झटके.

मुकाबले में श्रीलंका शुरुआत से ही कमजोर दिखाई दी. इंग्लैंड ने धीरे-धीरे दबदबा बनाकर जीत अपने नाम की. सीरीज के पहले मुकाबले में भी श्रीलंका कुछ खास नहीं कर सकी थी. दोनों ही मुकाबलों में श्रीलंका मेजबान इंग्लैंड को कड़ी टक्कर नहीं दे सकी है.

बता दें लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने पहल पारी में 427/10 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 18 चौकों की मदद से 143 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका अपनी पहली पारी में 196 रनों पर ही ढेर हो गई. फिर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 251/10 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 483 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया. रूट ने 10 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली.

Weekend Sleep For Heart: नई रिसर्च में खुलासा…….’दिल की बीमारियां दूर करती है वीकेंड की नींद…..

लक्ष्य पीछा करने में फुस हुई श्रीलंका

483 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 292 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए ओपनर दिनेश चांडीमल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 11 चौकों की मदद से 58 रन स्कोर किए. हालांकि उनकी यह पारी टीम की जीत के लिए पार्यप्त नहीं रही. इस दौरान इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 5 विकेट अपने नाम किए. बाकी 2-2 विकेट क्रिस वोक्स और ओली स्टोन ने लिए, जबकि 1 सफलता शोएब बशीर को मिली.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर