Explore

Search
Close this search box.

Search

December 15, 2024 4:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

Donald Trump: झटके में 300 अरब डॉलर के पार नेटवर्थ……….’Trump जीते तो Elon Musk पर होने लगी पैसों की बारिश……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के जीतते ही दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) पर पैसों की बरसात होने लगी. हर दिन उनकी नेटवर्थ में जोरदार उछाल आ रहा है और इसके चलते Elon Musk Net Worth 300 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में मस्क की संपत्ति 17.4 अरब डॉलर या करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी है. आइए जानते हैं कि क्या है ट्रंप की जीत और एलन मस्क की संपत्ति में उछाल का कनेक्शन?

314 अरब डॉलर हो गई मस्क की संपत्ति

सबसे पहले बात कर लेते हैं एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) के बारे में, जो 300 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 17.4 अरब डॉलर के ताजा उछाल के बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति 314 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है. उनकी नेटवर्थ में Donald Trum की अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के बाद लगातार बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. US Election Result घोषित होने के अगले दिन ही एलन मस्क की नेटवर्थ में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी.

Guava Benefits: फिर देखें कमाल……..’30 दिन तक लगातार करें अमरूद का सेवन…….

Tesla के शेयर ने किया कमाल

एलन मस्क की नेटवर्थ में इस उछाल के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla Share) का रहा, जो तूफानी तेजी के भाग रहा है. महज 5 दिनों में ही इसमें 31.46 फीसदी का उछाल आया है और इसके एक शेयर की कीमत इस अवधि में 76.88 डॉलर या करीब 6,487 रुपये तक बढ़ गई है. यही नहीं हाल ही में टेस्ला स्टॉक छलांग लगाते हुए अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर भी पहुंचा है, जो 328.71 डॉलर प्रति शेयर है.

क्या ये है ट्रंप की जीत और मस्क की नेटवर्थ का कनेक्शन? 

अब बात करते हैं कि आखिर ऐसा क्या कनेक्शन है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क के शेयर में जोरदार उछाल आने लगा और उनकी नेटवर्थ रिकॉर्ड तेजी से बढ़ने लगी. तो बता दें कि इसमें चीन (China) भी शामिल है. ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान चीन पर कई तरह के बैन लगाए गए थे. ऐसे में लोगों को अब ये उम्मीद है कि इस बार ट्रंप सेल्फ-ड्राइविंग चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर बैन लगाने जैसा कोई फैसला ले सकते हैं.

अगर ऐसा होता है तो फिर मस्क के इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार को बूम मिल सकता है. इसी संभावना के चलते ट्रंप की जीत के बाद से ही लोग Tesla Share पर जमकर दांव लगा रहे हैं. यहां बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उनमें से चीन प्रोडक्ट्स पर 60% तक भारी आयात शुल्क लगाना भी शामिल था. पहले कार्यकाल के दौरान आयात शुल्क में 25% तक का इजाफा देखने को मिला था.

बिल गेट्स समेत इन अरबपतियों को फायदा

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स पर नजर डालें, तो बीते 24 घंटे में एलन मस्क के अलावा जिन दिग्गज अरबपतियों (Billionaires) को फायदा हुआ है, उमें लैरी एलिसन भी शामिल हैं, जिनकी दौलत 3.80 अरब डॉलर या करीब 32,065 करोड़ रुपये बढ़ गई है. इस बढ़ोतरी के साथ Larry Ellison की कुल संपत्ति 202 अरब डॉलर हो गई है और वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. इसके अलावा बिल गेट्स की नेटवर्थ में 561 मिलियन डॉलर और वॉरेन बफे की संपत्ति में 1.59 अरब डॉलर का उछाल आया है.

 

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर