जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा, महामंत्री प्यारेलाल और कोषाध्यक्ष पद पर जगमाल मीणा का निर्विरोध निर्वाचन
रींगस/सीकर: सीकर जिला मीणा समाज की आमसभा गुरुवार को रींगस में वयोवृद्ध शिवलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आमसभा में राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर जिला निर्वाचन संघ प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश मीणा (खारडा) व निर्वाचन अधिकारी जयपुर शहर अध्यक्ष हरिनारायण मीणा ने निर्विरोध निर्वाचन किया। वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि समाज में बिखराव के बजाय एकजुटता का संदेश लेकर कार्य करना चाहिए। इससे पूर्व अतिथियों ने स्वर्गीय समाज सुधारकों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके विधिवत आमसभा का शुभारंभ किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक और चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा का सन्देश आमसभा में सुनाकर निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। आमसभा ने एक स्वर में निर्विरोध निर्वाचन हेतु खुले सदन में जिलाध्यक्ष के लिए वीरेंद्र मीणा (सीकर), महामंत्री के लिए प्यारेलाल मीणा (सलेदीपुरा) व कोषाध्यक्ष के लिए जगमाल मीणा (नीमकाथना) का प्रस्ताव रखा जिसका सदन ने एक स्वर में समर्थन व अनुमोदन किया। पर्यवेक्षक कैलाश मीणा (खारडा), निर्वाचन अधिकारी हरिनारायण मीणा ने तीनों पदों पर निवार्चित करके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीकर तहसील अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश मीणा – महामंत्री हेमन्त मीणा, दातारामगढ़ तहसील अध्यक्ष नरेंद्र कुमार(अलोदा) – महामंत्री चन्द्रशेखर मीणा, श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष जगदीश मीणा – महामंत्री सुभाषचंद्र मीणा, नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष दिलीप कुमार – महामंत्री अड़ीसाल मीणा, धोद तहसील अध्यक्ष भोलाराम मीणा – महामंत्री श्याम देव मीणा, नेछवा तहसील अध्यक्ष प्रहलाद मीणा – महामंत्री मुकेश कुमार मीणा, रामगढ़ शेखावाटी तहसील अध्यक्ष कालूराम मीणा – महामंत्री सुभाष मीना, लक्ष्मणगढ़ तहसील अध्यक्ष टीलू राम मीणा – महामंत्री देवाराम मीणा, खंडेला तहसील अध्यक्ष मूलचंद मीना – महामंत्री विनोद कुमार मीणा, रींगस तहसील अध्यक्ष हनुमान सहाय मीणा – महामंत्री मक्खन लाल मीणा, शिवलाल मीणा, श्रीमाधोपुर तहसील कोषाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा – ज्ञानप्रकाश मीना(हरदासकाबास), राजेश मीना(सीकर), फूल चंद मीना(सीकर), जगदीश मीना(सीकर), गिरधारी मीना(सीकर), दुर्गा मीना(सीकर), संजय मीना(सीकर), प्रकाश मीणा(अजीतगढ़), पूर्णमल मीना, गिगाराम मीना, पूर्व जिलाध्यक्ष सांवर मल मीणा, गिरधारी लाल मीणा समेत अनेक समाजबंधु मौजूद थे।
