एरिजोना में Wells Fargo कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस में जो हुआ वह जितना ही दुखद था उतना ही यकीन से परे. दरअसल, यहां काम करने वाली 60 साल की डेनिस प्रुधोमे (Denise Prudhomme) को लोगों ने 16 अगस्त का आखिरी बार दफ्तर में देखा था. तब से किसी को डेनिस की कोई खबर नहीं थी या शायद किसी ने उनकी खबर लेनी ही नहीं चाही.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार- इसके बाद चार दिन बाद 20 अगस्त को एक गार्ड ने उन्हें उनके क्यूबिकल में देखा और पाया कि वह कोई जवाब ही नहीं दे रही. उसे संदेह हुआ तो उसने ऑथोरिटीज को फोन किया. यहां मालूम हुआ कि डेनिस की मौत हो चुकी है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने ऑन-साइट सेक्योरिटी की ओर से 911 कॉल का जवाब दिया। पुलिस के अनुसार, फोन करने वाले ने कहा कि संभवत: बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर एक महिला मृत है.
खबर सामने आते ही दफ्तर में सनसनी फैल गई. डेनिस की एक कलीग ने 12News से कहा, ‘यह वास्तव में दिल तोड़ने वाला है और मैं सोच रही हूं, अगर मैं वहां बैठी होती तो क्या होता? क्या कोई मुझे देखने भी नहीं आता.’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘वह इस तरह मर गई और किसी ने कुछ नहीं किया. सोचकर बुरा लग रहा है कि उसे अपना आखिरी समय ऐसे बिताना पड़ा.’ एक अन्य ने कहा- ‘यह डरावना हिस्सा है। सोचकर दिल घबरा जा रहा है, यह कुछ हद तक लापरवाही है।’
Mohsin Khan: बदलने पड़े थे इतने अस्पताल……..’32 साल के मोहसिन खान को पिछले साल आया था हार्ट अटैक……
घटना पर क्या कहा वेल्स फार्गो ने?
कंपनी ने 12News को एक बयान जारी किया है. इसमें कंपनी ने कहा, ‘हम अपने टेम्पे ऑफिस में एक सहकर्मी की मौत का बहुत दुखी है. इस कठिन समय के दौरान हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. हमारी कर्मचारी सहायता परामर्श सेवा टीम हमारे कर्मचारियों के सपोर्ट के लिए हमेशा अवेलेवल है.
वेल्स फ़ार्गो ने यह भी कहा कि वे ‘टेम्पे पुलिस विभाग को उनकी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और आगे के सभी सवाल उन्हीं से पूछेंगे। मामले में जांच जारी है. फिलहाल पुलिस ने प्रुधोमे की मौत का कारण नहीं बताया है। हालांकि, विभाग ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है और ये एक नैचुरल डेथ मालूम पड़ती है.