Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 1:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

Delhi News: चर्चा में आया एक और नाम……..’झाड़ू लगाने वाले का बेटा बनेगा दिल्ली का नया CM

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? अरविंद केजरीवाल के उत्तराधिकारी पर आम आदमी पार्टी के 60 विधायक अपनी मुहर लगाने जा रहे हैं। सीएम पद की रेस में कम से कम आधा दर्जन नाम हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल अपने फैसले से एक बार फिर सबको चौंका सकते हैं। चर्चा है कि वह किसी ऐसे दलित चेहरे को सीएम बना सकते हैं, जो अभी मीडिया की चर्चा में नहीं हैं। केजरीवाल राखी बिड़ला या कुलदीप कुमार को भी बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।

आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक कोई संकेत नहीं दिया गया है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। फिलहाल केजरीवाल की मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और कैलाश गहलोत के नाम की चर्चा है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता को लेकर भी काफी अटकलें हैं। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल किसी ऐसे नेता को सीएम बना सकते हैं जिसका लाभ वोट के रूप में भी मिले।

हिन्दुस्तान स्टाम्स के मुताबिक, दो आप नेताओं ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि अगला मुख्यमंत्री मौजूदा कैबिनेट या विधायकों में से कोई हो सकता है। एक अन्य आप नेता ने किसी चौंकाने वाले चेहरे की संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा,’चर्चा है कि एक दलित नेता या पूरी तरह चौंकाने वाला चेहरा अगला मुख्यमंत्री हो सकता है।’

पहली ही फिल्म ने कमाए 100 करोड़, डूबने लगा स्टारडम तो छोड़ दी इंडस्ट्री……..’साउथ एक्ट्रेस ने जब बॉलीवुड में रखा कदम……

क्या कुलदीप कुमार पर लगाएंगे दांव?

संभव है कि केजरीवाल कुलदीप कुमार पर दांव लगा सकते हैं। दलित समुदाय से आने वाले कुलदीप कुमार कोंडली से विधायक हैं। उन्हें पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। एक सामान्य सीट से अनूसूचित जाति के नेता को उतारकर पार्टी ने ऐतिहासिक कदम बताया था। कुलदीप कुमार बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके पिता एमसीडी में सफाई कर्मचारी हैं और आज भी दिल्ली की सड़कों पर झाड़ू लगाते दिखते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने इसे जोरशोर से प्रचारित किया था।

राखी बिड़ला को भी मिल सकती है CM की कुर्सी

राजनीतिक जानकारों की मानें तो केजरीवाल दलित नेता राखी बड़ला को भी मुख्यमंत्री बना सकते हैं। ऐसा करने से वह महिलाओं के साथ ही दलित वोटर्स को भी साध पाएंगे। मंगोलपुरी से विधायक राखी अन्ना आंदोलन के दौर से ही पार्टी के लिए मेहनत करती रही हैं। उनके हक में यह बात भी जाती है कि वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। मौजूदा समय में वह डिप्टी स्पीकर हैं।

क्यों दलित दांव की ज्यादा संभावना?

दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का चुनाव आम आदमी पार्टी को ऐसे समय पर करना है जब हाल ही में उसके दो बड़े दलित चेहरे राज कुमार आनंद और राजेंद्र पाल गौतम साथ छोड़ चुके हैं। वह भी इस आरोप के साथ कि पार्टी में दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा की जा रही है। ऐसे में केजरीवाल किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर दिल्ली के दलित वोटर्स को साधने की कोशिश कर सकते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर