Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 2:01 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

तुरंत कर दें डिलीट- खाता हो सकता है खाली……..’Income Tax Refund के नाम पर आपके पास भी आया है ये मैसेज…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 को खत्म हो चुकी है. सरकार को आईटी रिटर्न में असेसमेंट ईयर 24–25 के लिए जबरदस्त रिस्पांस मिला इस बार 7 करोड़ से अधिक रिटर्न की फाइलिंग हुई है. हालांकि, कई लोग अपन रिफंड प्रोसेस का इंतजार कर रहे हैं. अब इसी चीज का फायदा शातिर साइबर फ्रॉडस्टर उठाते नजर आते रहे हैं. भारत सरकार से जुड़े साइबर विंग Cyber Dost ने लोगों को इस बारे में आगाह किया है.

रिफंड के नाम पर आ रहा है ये फर्जी मैसेज

आयकर रिटर्न फाइल की डेडलाइन खत्म होने के बाद जैसे-जैसे समय बीत रहा है लोगों को अपने रिफंड का इंतजार है. ऐसे ही मौके का इंतजार साइबर फ्रॉड कर रहे हैं. साइबर दोस्त के मुताबिक रिफंड लेने के लिए लोगों को मैसेज आ रहे है जिसमें लिखा है की आपका आयकर रिफंड प्रोसेस हो गया है रिटर्न की कुल राशि 15,490 रुपए है यह पैसे आपके खाते 5xxxxx6755 में क्रेडिट हों जाएगा. अगर ये सही नहीं है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर बैंक अकाउंट डीटेल को अपडेट कर सकते हैं.

Mango Eating Tips: एक्सपर्टस से जानें क्यों है जरूरी……’गर्मियों में आम खाने से पहले जरूर करें ये 1 काम, दोगुने स्वाद के साथ सेहत को भी मिलेगा फायदा…….’

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना

एक्सपर्ट्स का कहना है की फ्रॉडस्टर लोगों को लूटने के लिए नए हथकंडे अपनाते रहते हैं जिसके कारण आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता हैं हमारी लोगों से अपील है की वो इस तरह के मैसेज का ध्यान न दें. Cyber Dost ने लिखा, ‘आयकर रिफंड से सावधन रहें! जालसाज ऐसे मैसेज भेज रहे हैं कि आपका रिफंड आ गया है. अपनी वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखने करे लिए हमेशा ऑफिशियल चैनल से पुष्टि करें और सतर्क रहें!’

फ्रॉड से बचने के उपाय

आयकर रिफंड फ्रॉड से बचने के लिए आप ऑफर वाले मैसेज का रिप्लाई न करें. साथ ही किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. किसी से अपना डीटेल्स साझा न करें. संशय वाले लिंक्स पर आगे बढ़ने से बचे. इनकम टैक्स रिफंड वाले मेल और लिंक्स पर क्लिक न करें, यह आपको फर्जी वेबसाइट या ऐप पर रीडायरेक्ट करेगा जिससे फर्जीवाड़े का शिकार हो सकते हैं. सरकार का कहना है की किसी भी प्रकार से फ्रॉड का शिकार होने के बाद इसकी शिकायत तुरंत साइबर सेल के पोर्टल cybercrime.gov.in या 1930 नंबर पर कॉल कर रजिस्टर कराएं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर