auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 6:23 am

सीएम योगी: सुल्तानपुर कांड के आरोपी अनुज सिंह के एनकाउंटर पर बोले CM योगी…….’व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सुल्तानपुर डकैती कांड का दूसरा आरोपी अनुज प्रताप सिंह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. इससे पहले बीते पांच सितंबर को हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाए जा रहे थे. वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है. अगर कोई ऐसा करेगा तो इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में कहा, “ये नए भारत का नया यूपी है. नए यूपी में सुरक्षा भी है तो सम्मान भी है. बेटी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है. अगर कोई लगाएगा तो उसको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता. किसान की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता. किसी गरीब की झोपड़ी को कोई उजाड़ने का दुस्साहस नहीं कर सकता है. अगर करेगा तो उसको उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.”

Business Ideas: ऐसे करें शुरुआत………’यब बिजनेस शुरू करने के बाद आप हो सकते हैं मालामाल……

सुल्तानपुर डकैती केस में एक और एनकाउंटर, STF ने अब अनुज प्रताप सिंह को किया ढेर, मंगेश यादव की मुठभेड़ पर उठ रहे थे सवाल

2017 से पहले समानांतर सरकारें चलती थीं: सीएम

पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले के यूपी में माफिया समानांतर सरकर चलाते थे. कहीं खनन माफिया हावी था, कहीं वन माफिया, कहीं पशु माफिया तो कहीं संगठित अपराध में लिप्त माफियाओं का गिरोह समानांतर सरकारें चलाते थे. जब उनका काफिला निकलता था तो सामान्य जनप्रतिनिधि सहम जाते थे. प्रशासन उनके सामने सैल्यूट देने के लिए मजबूर होता था और किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि उन पर हाथ डाल सकें.

‘किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी’, अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद अखिलेश का ट्वीट

हुजूर एक बार जान बख्श दीजिए: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने आज के यूपी का उदाहरण देते हुए कहा कि आज आप देख रेह हैं कि माफिया आज गिड़गिड़ा रहे हैं. कह रहे हैं कि हुजूर एक बार जान बख्श दो बस. आगे से ठेली लगाकर पेट भर लेंगे , लेकिन किसी को छेड़ेंगे नहीं. किसी की संपत्ति पर कब्जा नहीं करेंगे. व्यापारी या राहगीर पर गोली नहीं बरसाएंगे.

उन्नाव में STF ने किया अनुज प्रताप का एनकाउंटर

सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ ने सोमवार तड़के एनकाउंटर में ढेर कर दिया. एसटीएफ की टीम के साथ आरोपी अनुज और उसके एक साथी की उन्नाव जिले के अचलगंज थाना इलाके में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें अनुज को एसटीएफ की गोली लगी, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. अनुज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले इसी मामले से जुड़े मंगेश यादव को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.

सुल्तानपुर में 28 अगस्त को हुई थी डकैती   

सुल्तानपुर में 28 अगस्त को ठठेरी बाजार स्थित ओम ऑर्नामेंट नाम की दुकान में कुछ नाकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डाका डाला था. इस दौरान हथियार के बल पर दुकानदार और दुकान में मौजूद अन्य लोगों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया गया था. ज्वेलर ने बताया कि करीब बदमाशों ने करीब दो करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login