Explore

Search

November 16, 2025 3:39 am

Business Idea: देश में है भारी डिमांड, घर बैठे ऐसे करें शुरू……’कम लागत में करें बंपर कमाई….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं। जिसकी मांग सबसे ज्यादा और बंपर कमाई हो, तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे शुरू करते ही आपकी मोटी कमाई होना शुरू हो जाएगी। इस प्रोडक्ट की शहर से लेकर गांवों तक भारी डिमांड है। यह बिजनेस है दलिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Porridge manufacturing unit) का। इसे मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। सेहत के प्रति बढ़ती जागरूकता के साथ देश में गेहूं की दलिया की मांग काफी बढ़ी है। गेहूं कैलोरी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है।

इसमें कार्बोहाइड्रेट और कुछ मात्रा में प्रोटीन होता है जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक है। कुल मिलाकर, पोषक तत्वों और खाने के लिए तैयार स्नैक्स की मांग बढ़ रही है जो आसानी से पच जाते हैं और तैयार होने में कम समय लेते हैं।

Health Tips: डॉक्टर ने बताया एक दिन में कितनी पीनी चाहिए…….’क्या रोज कॉफी पीना होता है ठीक….

दलिया बिजनेस में कितनी आएगी लागत?

खादी एंड विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन (KVIC) ने प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत दलिया की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए एक प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, दलिया बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास खुद की जमीन होनी चाहिए। आपके पास जमीन नहीं है तो आप इसे किराये पर ले सकते हैं। 500 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने पर कुल 1 लाख रुपये की लागत आएगी। वहीं, इक्विपमेंट पर 1 लाख रुपये खर्च होंगे। साथ ही, 40,000 रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी। इस तरह कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 2,40,000 लाख रुपये आएगी। अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए फंड नहीं तो आप पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के जरिए लोन ले सकते हैं।

जानिए कैसे बनती है दलिया? 

दलिया बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं को अच्छे से साफ कर लिया जाता है। इसे बहते पानी के नीचे धोया जाता है। बाद में 5 से 6 घंटे के लिए पानी में नरम होने के लिए छोड़ दिया जाता है। अंकुरण के बाद इसे धूप में सुखाया जाता है। सुखाने की प्रक्रिया के बाद इसे आटे की चक्की से पीस लिया जाता है। जमीन के उत्पाद से दलिया भूसी सहित पूरे गेहूं से हासिल किया जाता है।

दलिया के बिजनेस में कितनी होगी कमाई?

प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप 100 फीसदी क्षमता का उपयोग कर प्रोडक्शन करते हैं तो सालाना प्रोडक्शन 600 क्विंटल होगा। 1,200 रुपये रेट के हिसाब से इसकी कुल वैल्यू 7,19,000 रुपये होगी। प्रोजेक्टेड सेल्स कॉस्ट 8,50,000 रुपये होगी। ग्रॉस सरप्लस 1,31,000 रुपये होगी। अनुमानित नेट सरप्लस 1,16,000 रुपए यानी 1.16 लाख रुपए आपकी सालाना कमाई होगी।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर