Explore

Search

January 18, 2025 7:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Budget 2024 – घट सकते हैं दाम……..’वो फैसला जिससे मोबाइल-EV इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्ट……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Budget 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए, उनमें से एक ऐलान लीथियम को लेकर किया है. इस साल के बजट में लीथियम और अन्य जरूरी मिनिरल्स पर से इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दिया है.

सरकार के इस फैसले से भारत में सस्ते में लीथियम-ऑयन बैटरी को तैयार करने वाले कच्चा माल मिलेगा. परिणामस्वरूप घरेलू बाजार में लीथियम-आयन बैटरी के प्रोडक्शन में बूम आने की उम्मीद है और बैटरी की कीमत में भी कमी आएगी.

Shravani Mela: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बैद्यनाथ धाम क्यों है सबसे खास……..’झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम भगावन शिव के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में एक है!

इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को होगा फायदा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर भारतीय बाजार में घरेलू लीथियम ऑयन बैटरी को बूम मिलेगा और बैटरी कीमत में भी कमी देखी जा सकती है. ऐसे में भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा.

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी की कीमत 

इंडियाटुडे ने अपनी रिपोर्ट में रेफ्रेंस के लिए बताया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी की कीमत टोटल लागत में 35 पर्सेंट से 40 पर्सेंट तक होती है. ऐसे में अगर बैटरी के प्राइस घटेंगे, तो उससे EV की कीमत भी घटेगी और  EV इंडस्ट्री को बूम मिलेगा.

25 मिनिरल्स पर से कस्टम ड्यूटी हटाई

केंद्रीय बजट 2024-25 के अभिभाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह 25 मिनिरल्स पर से कस्टम ड्यूटी को पूरी तरह से रिमूव करने जा रहे हैं. इसके अलावा लीथियम बैटरी में इस्तेमाल होने वाले 2 मिनिरल्स पर से बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को घटाने जा रहे हैं. Silicon Quartz पर BCD घटाकर 7.5 पर्सेंट से 5 पर्सेंट कर दिया है, जबकि  Silicon Dioxide पर 2.5 पर्सेंट को कर दिया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर