Budget 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए, उनमें से एक ऐलान लीथियम को लेकर किया है. इस साल के बजट में लीथियम और अन्य जरूरी मिनिरल्स पर से इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दिया है.
सरकार के इस फैसले से भारत में सस्ते में लीथियम-ऑयन बैटरी को तैयार करने वाले कच्चा माल मिलेगा. परिणामस्वरूप घरेलू बाजार में लीथियम-आयन बैटरी के प्रोडक्शन में बूम आने की उम्मीद है और बैटरी की कीमत में भी कमी आएगी.
इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को होगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर भारतीय बाजार में घरेलू लीथियम ऑयन बैटरी को बूम मिलेगा और बैटरी कीमत में भी कमी देखी जा सकती है. ऐसे में भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा.
इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी की कीमत
इंडियाटुडे ने अपनी रिपोर्ट में रेफ्रेंस के लिए बताया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी की कीमत टोटल लागत में 35 पर्सेंट से 40 पर्सेंट तक होती है. ऐसे में अगर बैटरी के प्राइस घटेंगे, तो उससे EV की कीमत भी घटेगी और EV इंडस्ट्री को बूम मिलेगा.
25 मिनिरल्स पर से कस्टम ड्यूटी हटाई
केंद्रीय बजट 2024-25 के अभिभाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह 25 मिनिरल्स पर से कस्टम ड्यूटी को पूरी तरह से रिमूव करने जा रहे हैं. इसके अलावा लीथियम बैटरी में इस्तेमाल होने वाले 2 मिनिरल्स पर से बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को घटाने जा रहे हैं. Silicon Quartz पर BCD घटाकर 7.5 पर्सेंट से 5 पर्सेंट कर दिया है, जबकि Silicon Dioxide पर 2.5 पर्सेंट को कर दिया है.