Explore

Search

March 22, 2025 8:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

डोनाल्ड ट्रंप से तकरार के बाद ब्रिटेन और फ्रांस ने किया बड़ा वादा……..’जेलेंस्की को यूरोपीय देशों ने दिया सहारा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद दुनिया भर में राजनीति गरमाई हुई है। जेलेंस्की के समर्थन में कई यूरोपीय देश आ गए हैं। ब्रिटेन और फ्रांस जैसे ताकतवर यूक्रेन के साथ मिलकर चल रहे युद्ध पर विराम लगाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इस मामले को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा है कि यूक्रेन के लिए वो पांच हजार रक्षा मिसाइलों की आपूर्ति के लिए 1.6 अरब पाउंड यानी दो अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही फ्रांस ने भी यूक्रेन की मदद की बात की है।

IGI Airport से गिरफ्तार किए 3,558 करोड़ रुपये के घोटाले के मास्टरमाइंड…….’ED की बड़ी कार्रवाई…..

यूक्रेन को यूरोपीय देशों से ऐसे समय मदद मिलने का वादा मिला है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तल्ख रिश्ते चल रहे हैं। ऐसे में यूक्रेन को बड़ी राहत नजर आ रहा है। ओवल हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका रूस का साथ दे सकता है। ऐसे में जेलेंस्की के लिए मुश्किलें बड़ी हो जाएगी। हालांकि यूरोपीय देश अमेरिका को यूरोपीय देश और यूक्रेन के साथ खड़े रखना चाहते हैं।

जेलेंस्की ने ब्रिटेन का किया धन्यवाद

यूक्रेन के सहयोग को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन युद्ध विराम को लेकर काम करने पर सहमति बन गई है अब इस प्रस्ताव को अमेरिका के सामने पेश किया जाएगा। स्टार्मर ने युद्ध विराम को लेकर कहा कहा कि रविवार को यूरोपीय नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन से पहले ही ये इस मुद्दे पर बातचीत हुई। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस योजना को ध्यान में रखते हुए यूरोप के चार देश के नेताओं के बीच ये बातचीत हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद ब्रिटेन पहुंचे जेलेंस्की का भव्य स्वागत हुआ। यूके प्रधानमंत्री स्टार्मर ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया। बीते शनिवार जब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के ऑफिस 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे तो वहां ढेर सारे लोगों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर