बाड़मेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा आल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस शिंदे साहब के 75वीं वर्षगांठ पर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रक्तदान शिविर मुख्य अतिथि डां बी एल मंसुरिया, अध्यक्षता राधेश्याम मुंदड़ा, जिला सचिव गोपाल कुमार, ताराचंद चोपड़ा के आतिथ्य में आयोजन किया गया। जिला मीडिया प्रभारी स्वरूप सिंह राजपुरोहित लंगेरा ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों का साफा पहनाकर व शाॅल भेंट कर अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर डां बी एल मंसुरिया ने कहा कि समय-समय पर इस तरह का आयोजन किया जाना चाहिए। रक्तदान शिविर हेतु बाड़मेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन का आभार प्रकट किया।
अध्यक्ष राधेश्याम मुंदड़ा ने कहा कि रक्तदान एक पुनित कार्य है। आज पूरे भारतवर्ष में 13.50 लाख केमिस्ट परिवार स्वैच्छिक रक्तदान करके इतिहास बनाएंगे।
जिला सचिव गोपाल कुमार ने बताया कि विषम परिस्थितियों व दुर्घटना में रक्त की जरूरत पर लोगों को जीवन दान देने के काम आता है। रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी रक्तदाताओं का हृदयपूर्वक आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट किया गया साथ ही ज्यूस व अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर मनोहर तापड़िया, बाबुलाल चौधरी, मुकेश राठी, महेश खत्री, तरूण बालवानी, भूपेंद्र कुमार, अनिल परमार, जितेन्द्र सुखाणी, परमजीतसिंह, जितेन्द्र खत्री, श्याम सिंह, नरेंद्र चंडक, रमेश सेठिया, चेतन रामावत, विकास मेहता, जगदीश राजपुरोहित, रामनिवास चौधरी, नरेश साधवानी सहित कई केमिस्ट बंधु उपस्थित रहें।

Author: Journalist Surendra Rajpurohit
Journalist, Writer, Social worker