Explore

Search
Close this search box.

Search

November 7, 2024 10:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bihar Politics: सुशील मोदी और तेजस्वी यादव के रास्ते नहीं चलेंगे सम्राट चौधरी, लिया ये बड़ा फैसला!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजयादशमी के दिन 5 देशरत्न मार्ग स्थित अपने नए सरकारी आवास में शिफ्ट हो गए हैं. गृह प्रवेश के दो दिन के बाद ही उन्होंने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि, अब सम्राट तेजस्वी वाले रास्ते से नहीं निकलेंगे. बंगले के जिस गेट से तेजस्वी यादव निकलते थे, उस गेट को अब पूरी तरह से पैक किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार गेट की बाउंड्री कराई जा रही है. बंगला को लेकर पहले से वास्तु दोष को लेकर काफी चर्चाएं रही हैं. अब तक जो भी डिप्टी सीएम इस आवास में रहा है, वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है. ऐसी चर्चा है कि अब ऐसे वास्तु दोषों को सम्राट चौधरी द्वारा दूर किया जा रहा है.

Long Lifespan: आज से ही कर दें शुरू ये काम…….’लंबी आयु पाने के लिए वैज्ञानिकों ने बताए दो कारगर तरीके….

जो भी इस बंगले में रहा उसका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ

अब तक जो भी इस सरकारी बंगले में रहा है वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. इसको वस्तु दोष कहा जाए या संयोग? डिप्टी सीएम का सरकारी आवास इस मामले को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है. हालांकि तेजस्वी का यह काफी पसंदीदा बांग्ला रहा है.

बता दें कि, सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद, तेजस्वी यादव अब तक इस बंगले में रहे हैं, लेकिन किसी ने भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया. तेजस्वी तो दो-दो बार रहे, लेकिन एक भी बार कार्यकाल पूरा नहीं हुआ. ऐसे में इस बार फिर से यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस बार सम्राट चौधरी इस मिथक को समाप्त करेंगे.

10 साल में रहे 4 डिप्टी सीएम, 5वें सम्राट

5 देशरत्न मार्ग वाला बंगला डिप्टी सीएम के लिए एलॉट है. बीते 10 साल में यहां 4 डिप्टी सीएम रहे हैं. 2 बार तेजस्वी यादव, 1-1 बार सुशील कुमार मोदी और तारकिशोर प्रसाद. इनमें से किसी ने भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया. लिहाजा, इस बंगला से जुड़ी यह धारणा स्थापित हो गई है कि यहां जो भी रहता है, वह अपना टर्म पूरा नहीं कर पाता है. सम्राट चौधरी 5वें डिप्टी सीएम हैं, जो यहां रहने आए हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर