Explore

Search

January 18, 2025 1:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड के रिजल्ट चौंकाएंगे……’Eisha Singh के फैंस के लिए बुरी खबर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bigg Boss 18 Latest Voting Trend: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले करीब है। वहीं घर में सभी कंटेस्टेंट अपना असली गेम दिखा रहे हैं, हर कोई आगे बढ़ने की चाह दिल में लिए हुए हैं। हाल ही में बिग बॉस 18 की लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड लिस्ट आ गई है जो बहुत ही चौंकाने वाली है। नॉमिनेट कंटेस्टेंट पर अब इविक्शन की तलवार लटक गई है। आइए जान लेते हैं कि लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में कौन आगे है और कौन सबसे पीछे।

BB 18: सभी को लगा झटका…….’राशन कुर्बान कर चुम बनीं टाइम गॉड, बिग बॉस ने फिर लिया ऐसा फैसला……

टॉप पर आया घर का लाडला

बिग बॉस 18 के घर में हर दिन कुछ ऐसा हो रहा है जो शॉकिंग है। अब फिनाले भी नजदीक आ गया है, और सभी के दिलों की धड़कनें भी बढ़ गई है। यहां तक आने के बाद कोई भी शो को छोड़ना तो बिल्कुल भी नहीं चाहता। वहीं बिग बॉस की लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड लिस्ट भी सामने आ गई है। इसके अनुसार जनता ने सबसे ज्यादा प्यार कलर्स के लाडले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को दिया है और वो नंबर वन पर आ गए हैं।

टॉप 5 में कौन-कौन

वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से विवियन डीसेना तो नंबर वन बन ही गए हैं, वहीं रजत दलाल (Rajat Dalal) के भी समीकरण बदल रहे हैं। घर में सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वाले रजत का खेल जनता को पसंद आ रहा है तभी तो वो अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को पछाड़कर नंबर 2 पर आ गए हैं। तीसरे नंबर पर श्रुतिका (Shrutika) हैं, चौथे नंबर पर चाहत पांडेय (Chahat Pandey) और पांचवें नंबर पर अविनाश मिश्रा है।

ईशा सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर

ईशा सिंह (Eisha Singh) वैसे तो कलर्स की लाडली हैं, लेकिन कहीं न कहीं वो अब खेल में गुम होती जा रही हैं। जनता को उनका खेल पसंद नहीं आ रहा, इसके पीछे की वजह है उनका खेल जो कम दिखता है और फालतू की बातें ज्यादा दिखती हैं। ऐसे में वो लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे पहुंच गई हैं और घर से बेघर होने की तलवार उन्हीं के सिर पर आकर लटक गई है। ऐसा लग रहा है कि अब उनका घर से सफर खत्म होने वाला है। कशिश कपूर बॉटम 2 में हैं, अगर डबल इविक्शन होता है तो दोनों ही घर से बेघर होने वाले हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर