Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 2:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bharatpur News: PNB बैंक पहुंचा तो फ्रॉड का पता चला, पुलिस पर FIR दर्ज नहीं करने का आरोप…….’बिना किसी OTP और मैसेज आये 6 लाख रुपए निकाले….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुकेश चंद के अकाउंट से बिना किसी OTP और मैसेज के बिना 6 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है।

डीग जिले के कामां थाना इलाके में एक व्यक्ति के अकाउंट से 6 लाख रुपए निकाल लिए गए। व्यक्ति का कहना है कि मेरे पास न कोई मैसेज आया और न कोई OTP आया उसके बाद भी मेरे साथ फ्रॉड हो गया। इसमें सारी गलती पंजाब नेशनल बैंक प्रशासन की है।

मुकेश चंद निवासी कामां क़स्बा ने बताया कि 17 सितंबर को मेरे पंजाब नेशनल बैंक के खाते से किसी ने 6 लाख रुपए निकाल लिए। मैं 23 सितंबर को अपने खाते से पैसे निकालने के लिए गया तो मुझे मेरे साथ हुए फ्रॉड के बारे में पता लगा। जिसके बाद मैं पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से मिला। तब मैनेजर को बताया कि मेरे खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं। जिसके बाद मैनेजर ने मेरा खाता चेक किया। तब मैनेजर ने बताया कि आपके साथ फ्रॉड हो गया।

Health Tips: डॉक्टर ने बताया एक दिन में कितनी पीनी चाहिए…….’क्या रोज कॉफी पीना होता है ठीक….

उन्होंने बताया- किसी अल्ताफ हुसैन निवासी कोलकाता के खाते में मेरा पैसा ट्रांसफर हुआ है। यह फ्रॉड मेरे साथ कैसे हुआ है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। जब 17 सितंबर को मेरे साथ फ्रॉड हुआ तब मेरे पास बैंक से न तो मैसेज आया और न ही ऐसी कोई सूचना मुझे दी गई। 23 सितंबर को जब मैंने पैसे निकाले तब मेरे पास पैसे कटने का मैसेज आ गया, लेकिन जब मेरे साथ फ्रॉड हुआ, तब मेरे पास कोई मैसेज नहीं आया। इसमें बैंक की गलती है। जब मैं फ्रॉड की FIR करवाने के लिए कामां थाने गया तो मेरी FIR नहीं ली। मैं दो दिन से कामां थाने के चक्कर लगा रहा हूं। बैंक प्रशासन FIR की कॉपी मांग रहे हैं।

बैंक में आत्मदाह करने की दी चेतावनी

मुकेश ने बताया- FIR करवाने के संबंध में जब कामां SHO मनीष शर्मा से मिला तो, उन्होंने कहा कि ड्यूटी ऑफिसर से बात करो। DO कहते हैं की मेरे पास समय नहीं है। वह कल या परसों आने की कहते हैं। अगर मेरी सुनवाई नहीं हुई तो, मैं पंजाब नेशनल बैंक के अंदर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लूंगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर