Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 6:00 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

मई को बाजार जाने से पहले चेक कर लें ताजा रेट: ‘सोने के गिर गए दाम, चांदी भी फिसली’…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold Price Today: अक्षय तृतीया के बाद सोमवार (13 मई) को सोने के दामों में तेज गिरावट देखी जा रही है. खासकर, भारतीय वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी दोनों की चमक धीमी पड़ी है. आज दोनों ही मेटल्स में गिरावट दर्ज हो रही है. MCX पर गोल्ड 386 रुपये (0.53%) की गिरावट के साथ 72341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. शुक्रवार को गोल्ड 72,727 रुपये पर बंद हुआ था. उस दिन शाम में गोल्ड फ्यूचर में 1200 रुपये की तेजी आई थी. सिल्वर फ्यूचर भी आज तेजी पर था. MCX पर आज चांदी 455 रुपये (-0.54%) की गिरावट के साथ 84,455 पर ट्रेड कर रहा था. शुक्रवार को चांदी 84,910 रुपये पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी

घरेलू वायदा बाजार में भले ही मेटल्स गिरावट पर हैं, लेकिन ग्लोबल मार्केट तेजी पर चल रहे हैं. यूएस में स्पॉट गोल्ड 1 पर्सेंट चढ़कर 2,369.49 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. जून कॉन्ट्रैक्ट वाला गोल्ड फ्यूचर भी 1.5 पर्सेंट के उछाल के साथ 2,375 डॉलर प्रति औंस पर था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेटल्स में तेजी के पीछे अमेरिका में बेरोजगारी दावों के नवीनतम आंकड़ों से श्रम बाजार में सुस्ती के संकेत हैं. इससे यह विश्वास बढ़ा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस वर्ष ब्याज दर में कटौती शुरू कर सकता है. फाइनेंशियल मार्केट में ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि यूएस सेंट्रल बैंक सितंबर की बैठक से दरों में कटौती करना शुरू कर सकता है.

अमेरिका: खाने में पेशाब मिलाने वाला वेटर गिरफ्तार, किए कई शॉकिंग खुलासे,

सर्राफा बाजार में क्या हैं रेट?

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम चढ़े थे. शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत 950 रुपए चढ़कर 73,000 रुपए के स्तर को पार कर गई थी. सोने की कीमत 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये उछलकर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर