Explore

Search

January 26, 2025 4:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

BB18: इस सदस्य को बताया बेटे का सच्चा दोस्त……..’अविनाश की मम्मी ने ईशा को मतलबी कहा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

‘बिग बॉस 18’ के सदस्य अविनाश मिश्रा की मम्मी संगीता मिश्रा ने मीडिया को इंटरव्यू दिया है। उन्होंने विवियन डीसेना को अविनाश का सच्चा दोस्त बताया। इतना ही नहीं, उन्होंने विवियन की खूब तारीफ भी की, लेकिन हैरान कर देनी वाली बात ये है कि उन्होंने अविनाश की दोस्त ईशा सिंह को मतलबी कहा। इसके साथ ही, संगीता ने करण वीर मेहरा के बारे में भी बात की।

BB 18: सभी को लगा झटका…….’राशन कुर्बान कर चुम बनीं टाइम गॉड, बिग बॉस ने फिर लिया ऐसा फैसला……

ईशा के बारे में क्या बोलीं संगीता?

संगीता ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सलमान सर ने वीकेंड का वार पर बहुत सही बात बोली थी। अगर ईशा, अविनाश की सच्ची दोस्त होती तो उसने ये सवाल नहीं उठाया होता। वो अविनाश का इस्तेमाल कर रही है। जब भी साथ देने की बात आती है तब वो पीछे हट जाती है। वो रजत के पास चली जाती है, यह सोचकर कि रजत भाई उसे नॉमिनेशन से बचाएंगे। तो मुझे तो वो सच्ची दोस्त नहीं लगी।’

अविनाश और ईशा के लव एंगल पर संगीता ने कहा…

संगीता से टेली मसाला ने पूछा कि अविनाश और ईशा के बीच सिर्फ दोस्ती है या फिर उससे ज्यादा कुछ है? इस पर संगीता ने कहा, ‘दोस्ती है। अगर इससे ज्यादा कुछ होता तो ईशा, अविनाश पर सवाल नहीं उठाती। वो अपने दोस्त पर विश्वास करती। साफ पता चल रहा है कि ईशा गेम को ऊपर रख रही है, दोस्ती को नहीं।’

संगीता ने की विवियन की तारीफ

इसके बाद संगीता से पूछा गया कि घर में अविनाश को सच्चा दोस्त कौन है? इस पर संगीता ने विवियन का नाम लिया। संगीता ने कहा, ‘उनकी एक अलग इमेज है जिस तरीके से करण वीर कर देते हैं लड़ाई झगड़ा उस तरीके से वो कभी नहीं करेंगे। वाे बहुत अच्छे इंसान हैं। इसमें कोई दोराह नहीं है।’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर