दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा में बजट से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकाल पर श्वेत पत्र जारी किया. वहीं, बीजेपी सरकार मंगलवार को दिल्ली के लिए अपना पहला बजट पेश करेगी. इस बीच विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने सरकार पर इकोनॉमिक सर्वे को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि यह अचंभे की बात है कि बिना इकोनॉमिक सर्वे के बजट कैसे बन गया?’
आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी ने कहा कि देश की हर विधानसभा और संसद में भी बजट पेश होने से एक दिन पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश होता है. यह परंपरा इसलिए रही है क्योंकि देश या राज्य की अर्थव्यवस्था के मुख्य आंकड़े इकोनॉमिक सर्वे में होते हैं. उन्होंने कहा, ‘ हमने आज तक नहीं देखा कि बिना इकोनॉमिक सर्वे के कोई सरकार बजट बना रही हो. आज यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बीजेपी को सरकार चलानी आती है?’
ये मास्क……..’गर्मियों में बॉडी से टैनिंग हटाने में मदद करेंगे नेचुरल चीजों से बने…..
बिना इकोनॉमिक सर्वे के बजट कैसे बना- आतिशी
आतिशी ने कहा कि दिल्ली का पिछला इकोनॉमिक सर्वे देखें तो उसमें पूरे आंकड़े हैं कि जीडीपी कितनी है, प्रति व्यक्ति आय कितनी है, लोगों की आवश्यकता क्या है, दिल्ली सरकार मुनाफे में है या घाटे में, टैक्स कलेक्शन कैसा रहा. इकोनॉमिक सर्वे यह कंटेक्स्ट देता है जिस पर बजट बनाया गया है. इकोनॉमिक सर्वे का डाटा बजट बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण डाटा होता है.
उन्होंने सवाल किया कि, ‘क्यों बीजेपी की दिल्ली सरकार इकोनॉमिक सर्वे लेकर नहीं आ रही है. बिना इकोनॉमिक सर्वे के बजट कैसे बन गया. आज यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बीजेपी को सरकार चलानी आती है. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि CAG ऑडिट रिपोर्ट नहीं आए, जबकि उसका इकोनॉमिक सर्वे से कोई लेना देना नहीं है.’
दिल्ली का बजट खीर बांटने से नहीं बनता- आतिशी
आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा, ‘दिल्ली का बजट खीर बांटने से नहीं बनता, अर्थव्यवस्था के आंकड़े से बनता है. वे श्वेत पत्र लेकर आएं उनका स्वागत है, लेकिन पहले इकोनॉमिक सर्वे तो लेकर आएं.’ उन्होंने आगे कहा कि जब हमने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कि तब पहले तो स्पीकर ने 15 मिनट के लिए सदन स्थगित किया. फिर बिना बिजनेस पूरा किए पूरे दिन के लिए सदन स्थगित कर दिया गया.
