आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं के सामने सीएम पद से इस्तीफे का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देंगे और विधायक दल की बैठक में अगले मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा।
जमानत पर जेल से बाहर आने के दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबको चौंकाते हुए सीएम पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने रविवार को लुटियंस जोन में पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह एलान किया है।
दो दिन बाद इस्तीफा दूंगा- केजरीवाल
उन्होंने कहा, “दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं उस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। दिल्ली में चुनाव होने में अभी कई महीने बाकी हैं। मुझे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला, अब मुझे जनता की अदालत से न्याय मिलेगा। मैं जनता के आदेश के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।”