Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 12:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान………’अब मैं 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने कहा कि 2 दिन के बाद इस्तीफा दे दूंगा। मैं इस्तीफा इसलिए दे रहा हूं क्योंकि मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने CM पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। तिहाड़ से 13 सितंबर को रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को पहली बार आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचकर कार्यकर्ताओं संबोधित का। इस दौरान उनके साथ AAP नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आतिशी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज से दो दिन के बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। मैं तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है।

केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा इसलिए दे रहा हूं क्योंकि इन्होंने मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इन्होंने मुझ पर और मनीष सिसोदिया पर इल्जाम लगाए हैं। मैं आज आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या केजरीवाल ईमानदार है या बेईमान है। मैं इसलिए राजनीति में नहीं आया था। आज मैं अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना। आप जब जिता दोगे तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।

केजरीवाल ने की फौरन चुनाव कराने की मांग

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग बोल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन लगाई है। पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की गई। इन कंडीशन को भी देख ली है। अगर आपको लगता है केजरीवाल ईमानदार हैं तो मेरे पक्ष में जमकर वोट देना। फरवरी में चुनाव हैं। मेरी मांग कि चुनाव तुरंत कराएं जाएं। नवंबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराएं जाएं। नए सीएम का चुनाव अगले 1-2 दिन में कराए जाएं। जनता का फैसला जब तक नहीं आएगा, मैं मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी नहीं संभालूंगा।

पहली ही फिल्म ने कमाए 100 करोड़, डूबने लगा स्टारडम तो छोड़ दी इंडस्ट्री……..’साउथ एक्ट्रेस ने जब बॉलीवुड में रखा कदम……

ईमानदार हूं तो वोट देना – सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री बनेगा। विधायक दल की मीटिंग में अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। मनीष सिसोदिया के मन में भी वही पीड़ा है। उनका भी कहना है कि डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे, जब जनता कहेगी कि मनीष सिसोदिया ईमानदार हैं। हम दोनों जनता की अदालत में जाएंगे, जनता कहेगी कि ईमानदार हैं, तभी कुर्सी पर बैठेंगे। 2020 में कहा था कि काम किया था तो वोट देना। आज कह रहा हूं कि ईमानदार हूं तो वोट देना।

केजरीवाल ने भगत सिंह की जेल की डायरी दिखाई

केजरीवाल ने कहा कि आज एक किताब लेकर आया हूं। यह भगत सिंह की जेल डायरी। भगत सिंह के बाद आजादी के बाद एक क्रांतिकारी मुख्यमंत्री जेल गया। मैंने सिर्फ एक खत एलजी को लिखा। 15 अगस्त को दिल्ली सरकार का मुख्यमंत्री झंडा फहराता है। 3 दिन पहले एलजी को चिट्ठी लिखी कि मेरी जगह आतिशी जी को झंडा फहराने की इजाजत मिले। ये चिट्ठी एलजी तक नहीं पहुंचाई गई। मुझे वॉर्निंग भी दी गई कि दूसरी बार एलजी साहब को चिट्ठी लिखने की हिम्मत की तो आपकी जो फैमिली मुलाकात है, उसे बंद कर दिया जाएगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर