Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 1:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

अमित शाह बोले- राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन……..‘हर अग्निवीर को देंगे पेंशन वाली नौकरी’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हरियाणा के बादशाहपुर में एक जनसभा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ‘राहुल बाबा’ झूठ बोलने की मशीन हैं। वो कह रहे हैं अग्निवीर योजना इसलिए लायी गई क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती। अग्निवीर योजना केवल और केवल हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई.

अमित शाह ने आगे कहा, “मैं आज कहकर जाता हूं हरियाणा की माताओं को बहनों को अपने नौनिहालों को सेना में भेजते वक्त मत झिझकिएगा। हरियाणा के एक-एक अग्निवीर को हरियाणा सरकार और भारत सरकार पेंशन वाली नौकरी देने वाली है। मैं आज बाहशाहपुर में कहकर जाता हूं पांच साल के बाद कोई अग्निवीर ऐसा नहीं होगा, जिसके पास पेंशन वाली नौकरी नहीं होगी। किसी को डरने की जरूरत नहीं है।”

इसी जनसभा में अमित शाह ने वक्फ बोर्ड कानून को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस शीत सत्र में वक्फ बोर्ड कानून को सुधार कर सीधा करने का काम करेंगे।

Health Tips: दिन भर कंट्रोल में रहेगा ब्लड प्रेशर; बाकी बीमारियों का खतरा भी हो जाएगा कम………’रोज सुबह करें ये 4 काम…..

अरविंद केजरीवाल भी बादशाहपुर में गरजे
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी रविवार को बादशाहपुर में थे। यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि पीएम मोदी ने सोचा कि केजरीवाल ने तो पंजाब और दिल्ली में सरकार बना ली। गोवा और गुजरात में विधायक जीत गए। अब वो हरियाणा में सरकार बना लेग। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी मुझे रोकना चाहते हैं।

केजरीवाल ने आगे कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री हो, आपके पास बहुत पैसा है, आपको 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने चाहिए। यह ठीक नहीं है कि आप केजरीवाल के 500 मोहल्ला क्लीनिक बंद करना चाहते हैं। केजरीवाल ने दिल्ली में 700 स्कूल बनाए। अगर पीएम मोदी पूरे भारत में 7000 स्कूल बना दें तो उनकी तारीफ होगी… आप केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं और 700 स्कूल बंद करना चाहते हैं, यह हमारे प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता… आपको केजरीवाल को और काम करके पीछे छोड़ देना चाहिए, उसे जेल में मत डालो और उसके काम को बंद मत करो।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर