auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 6:15 pm

अब IPL में कमा रहा है करोड़ों……’30 मंजिला इमारत से बदली इस खिलाड़ी की किस्मत……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPL ने कई युवा खिलाड़ियों को पहचान दिलाई है. अंगकृष रघुवंशी भी उनमें से एक हैं. उन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से डेब्यू किया था. इस बार भी केकेआर ने ही उन्हें मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ में खरीदा था. अब रघुवंशी उन पर लगाए पैसों को अपने प्रदर्शन वसूल करा रहे हैं. मिडिल ऑर्डर में वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 44 रनों की शानदार पारी खेली थी. साथ ही टीम के लड़खड़ाने पर रिंकू सिंह के साथ 61 रनों की अहम साझेदारी से स्कोर को 204 तक पहुंचाया. उनकी पारी की वजह से केकेआर इस मैच को जीतने में कामयाब रही. लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी सफलता के पीछे किसका हाथ है?

पिएं ये 4 प्री वर्कआउट ड्रिंक्स…….’गर्मियों में एक्सरसाइज के दौरान नहीं होगी डिहाइड्रेशन……

30 मंजिला इमारत ने बदली किस्मत

अंगकृष रघुवंशी ने पिछले साल आईपीएल डेब्यू के बाद खुलासा किया था कि सफलता के पीछे टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर हैं. वो उन्हें बचपन से ही उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं. हालांकि, आज आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले रघुवंशी की किस्मत एक 30 मंजिले की इमारत ने बदली. जब रघुवंशी युवा थे, तो उनके कोच अभिषेक नायर फिटनेस सुधारने के लिए उन्हें सीढ़ियों से 30 मंजिल ऊपर चढ़ाते थे.

अगर वो इसमें असफल हो जाते तो उन्हें लिफ्ट से नीचे आना पड़ता और फिर से चढ़ना शुरू करना पड़ता था. इस तरह से उनकी फिटनेस में सुधार हुआ, जिसके दम पर आज वो आईपीएल स्टार हैं और करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. इस खेल में फिटनेस का अहम योगदान होता है. इससे फील्डिंग के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी मिलती है. इसलिए कम उम्र से ही रघुवंशी के लिए फिटनेस ट्रेनिंग काफी कारगर रही.

IPL में प्रदर्शन

अंगकृष रघुवंशी ने इस सीजन में अभी तक केकेआर के लिए 9 मुकाबले खेले हैं. वो 40 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बना चुके हैं. इसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है. वो इस सीजन 24 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं. वहीं पिछले सीजन में उन्होंने 10 मुकाबलों में 23 की औसत और 155 के स्ट्राइक रेट से 155 रन ठोके थे. साफ तौर पर नजर आ रहा है कि रघुवंशी ने केकेआर के भरोसे पर खरे उतर रहे हैं. पिछले सीजन के मुकाबले इस साल उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login