Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 4:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Petrol Diesel Price Today: गाड़ी की टंकी भरवाने से पहले जान लें अपने शहर में ईंधन की कीमतें……..’सस्ता हो गया तेल!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Petrol Diesel Price Today: आज 8 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा गया है. उत्तरप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत ₹94.69 प्रति लीटर है, जबकि डीजल ₹87.81 प्रति लीटर पर बिक रहा है. बता दें की ऑयल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी करती हैं. आइए जानते हैं देश में ईंधन के ताजा दाम क्या है.

Heart Attack: वरना हार्ट अटैक का हो सकते हैं शिकार…….’सर्दियों में बूढ़े लोग जरूर कर लें ये काम……..

पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
चेन्नई 100.85 92.44
कोलकाता 103.94 90.76
नोएडा 94.66 87.76
लखनऊ 94.65 87.76
बेंगलुरु 102.86 88.94
हैदराबाद 107.41 95.65
जयपुर 104.88 90.36
तिरुवनंतपुरम 107.62 96.43
भुवनेश्वर 101.06 92.91
कैसे अपडेट होती हैं कीमतें ?

पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं. ये दाम अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, और सरकारी टैक्स पर निर्भर करते हैं.

हर राज्य में कीमतें अलग क्यों?
  • टैक्स: केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स में अंतर.
  • ट्रांसपोर्टेशन खर्च: रिफाइनरी से डिलीवरी की लागत.
अपने शहर का रेट कैसे जानें?
  • IOC ग्राहक: RSP<स्पेस>सिटी कोड लिखकर 9224992249 पर भेजें.
  • BPCL ग्राहक: RSP<स्पेस>सिटी कोड लिखकर 9223112222 पर भेजें.
  • HPCL ग्राहक: HPPRICE<स्पेस>सिटी कोड लिखकर 9222201122 पर भेजें.
  • या ऑयल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें.
क्यों बढ़ती हैं कीमतें
  1. अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत.
  2. डॉलर और रुपये का एक्सचेंज रेट.
  3. सरकारी टैक्स (केंद्र और राज्य).
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर