Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

Harmful Effects of Mobile: स्क्रीन की रेडिएशन से होते हैं ये नुकसान……..’उम्र से पहले बूढ़ा बना देगा फोन का ज्यादा इस्तेमाल!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज के डिजीटल युग में लोग पूरा दिन स्मार्ट फोन, कंप्यूटर और लैपटॉप पर लगे रहते हैं. लेकिन इनकी स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट स्किन और आंखों के लिए खतरनाक हो सकती है. आपको स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कम करना चाहिए. स्क्रीन की रेडिएशन (Harmful Effects of Blue Light) न सिर्फ आंखों को कमजोर करती है बल्कि, स्किन पर झाईं-झुर्रियां का कारण भी बनती है. चलिए आपको इसके नुकसानों के बारे में बताते हैं.

Business Idea: जल्द बन जाएंगे करोड़पति, बंजर जमीन भी उगल रही है सोना………’जादुई फूलों की बढ़ी डिमांड……’

स्क्रीन रेडिएशन के नुकसान

मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर और एलईडी टीवी सभी से निकलने वाली रेडिएशन स्किन के लिए खतरनाक होती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इनसे निकलने वाली ब्लू लाइट झुर्रियां का कारण बनती है. ऐसे में उम्र से पहले ही व्यक्ति बूढ़ा दिखने लगता है. स्क्रिन के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन में कोलेजन की कमी हो

ऐसे में आपको त्वचा में जलन, एलर्जी, लालिमा और एजिंग की शिकायत हो सकती है. इसका सीथा असर त्वचा के साथ ही आंखों पर भी पड़ता है. आंखों की रोशनी कम होने लगती है. आंखों में जलन होने लगती है. आंखों के आस-पास सूजन भी आ सकती है. इसके कारण नींद भी प्रभावित होती है. अधिक फोन चलाना सिर दर्द का कारण भी बन सकता है.

कैसे कर सकते हैं बचाव?

इससे बचने का सबसे बड़ा उपाय है कि स्क्रीन का कम-से-कम इस्तेमाल करें. जितना हो सके फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि से दूर रहने की कोशिश करें. अंधेरे कमरें में स्क्रीन का इस्तेमाल न करें इससे असर ज्यादा होता है. इसके अलावा फोन का इस्तेमाल करते समय चेहरे और स्क्रीन के बीच करीब 12 इंच की दूरी बनाकर रखें. लंबे समय तक भी आपको एकटक स्क्रीन को नहीं देखना चाहिए. अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो स्क्रीन की ब्लू लाइट से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं.

 

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर