Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Sex Tips in Rain: ये हैं सुरक्षित संभोग के तरीके; क्या सच में बारिश के मौसम में बढ़ जाती है सेक्स की तलब?

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बारिश का दौर शुरू होने वाला है। कई राज्यों में तो मानसून ने एंट्री भी मार ली है। कई लोग बारिश में कुछ ज्यादा ही रोमांटिक हो जाते हैं। मानसून सीजन इतना रोमांटिक होता है कि खुद को पार्टनर के करीब आने से रोक पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे मौसम में कई लोगों की फैंटेसी होती है कि वे बारिश में भीगते हुए सेक्स करें। तो चलिए जानते हैं कि बारिश में कपल रोमांटिक होकर कैसे सेक्स (Sex Tips) का मजा ले सकते हैं।

Read More :- आज का सुविचार: पार्थिव जीवन का नाश निश्चित…

बारिश में ऐसे करें रोमांस-
1. बरसात के मौसम में सेक्स (Sex Life) लाइफ इंजॉय करना आपके प्लेजर को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है। बस जरूरत है आपको यह जानने की कि आप इन पलों को कैसे बेहतर तरीके से इंजॉय कर सकते है.

2. बारिश में सेक्स करने के लिए जरूरी है किसी ऐसी जगह का चुनाव जहां आपको प्रिवेसी मिल सके। इसके लिए आप पूरी सेफ्टी के साथ जगह का चुनाव करें। लॉन्ग ड्राइव पर जाएं और किसी शांत और सुरक्षित जगह पर आप इसे इंजॉय कर सकते हैं। कुछ होटल भी आपकी प्रिवेसी का ध्यान रखते हुए इस तरह का स्पेस प्रोवाइड कराते हैं।

3. बारिश की बूंदें यूं भी हमारे मूड को खुशनुमा बना देती हैं। फिर बात जब रोमांस की हो तो कहने ही क्या। खैर, रिमझिम बारिश की बूंदों के बीच सेक्स करने से आपके रोमांस का लेवल तो बढ़ेगा ही ये बूंदें आपको एनर्जेटिक भी बनाएं रखेंगी।

4. बारिश के बीच सेक्स (Sex) करना आपको और आपके पार्टनर को अधिक प्लेजर देनेवाला हो सकता है। लगातार गिरती बारिश की बूंदों के कारण जल्दी इजैक्युलेशन नहीं होता है और आप लंबे समय तक इंजॉय कर सकते हैं।

5. बारिश में सेक्स करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी सेक्स पोजिशन (Sex Positions) ऐसी होनी चाहिए, जो आपको और आपके पार्टनर को हर्ट न करे। गीलेपन की वजह से स्लिप होने का डर बना रहता है। इसलिए सावधानी बरतें।

6. बारिश में सेक्स के बाद शॉवर जरूर लें। खासतौर पर गर्ल्स के लिए जरूरी है कि वो वजाइना की क्लिंनिंग ठीक से करें। क्योंकि बारिश के मौसम में और खुले में सेक्स करने से बैक्टीरिया पनपने का डर बना रहता है।

7. शॉवर लेने के बाद आप कोई हॉट ड्रिंक जरूर लें। चाय, कॉफी, हॉट सूप भी आपकी चॉइस हो सकती है। बारिश में काफी देर रहने के कारण आपको सर्दी, जुकाम न हो। इसके लिए जरूरी है कि आप नहाने के बाद कुछ गर्म जरूर लें।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर