Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

Gold-Silver Price Today: जानें आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट; सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 19 जून, 2024 की सुबह सोने और चांदी की कीमतें बढ़ी हैं. सोना अब 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 71740 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 88100 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71285 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 71740 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

जब दो लोग एक-दूसरे को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो जाते हैं! और उनके बीच भरोसा कायम हो जाता है; आखि‍र शादी के बाद क्यों जरूरी है, शारीरिक संबंध?

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71453 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 65714 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53805 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 41968 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 71285 71740 455 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 71000 71453 453 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 65297 65714 417 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 53464 53805 341 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 41702 41968 266 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585 87553 88100 547 रुपये महंगी

 

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

IMD का अनुमान

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर