Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

PM मोदी के जेल वाले बयान: ‘ये बिहार है, झारखंड-दिल्ली नहीं, तेजस्वी का पलटवार; बिहारी किसी से डरता नहीं, एकबार हाथ तो लगाएं…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बिहार को लूटने वाले जेल में होंगे’ वाली टिप्पणी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘पीएम धमकी दे रहे हैं, हम भी उन्हें बता दें कि ये बिहार है, झारखंड और दिल्ली नहीं. एकबार हाथ लगाएं. बिहार के लोग गुजरात के लोगों से नहीं डरते… बिहार के लोग किसी से नहीं डरते, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था. 75 साल का बुजुर्ग 34 साल के युवा को धमकी दे रहा है कि अगर तुमने हमें हरा दिया तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे…जनता फैसला करेगी.’

बिहार को लूटने वालों की शुरू होगी जेल यात्रा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काराकाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि एनडीए सरकार बिहार को लूटने वालों को नहीं बख्शेगी. उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार नहीं छोड़ेगी. मैं बिहार के लोगों को गारंटी देता हूं कि जिन्होंने गरीबों को लूटा और नौकरियों के बदले उनकी जमीन हथिया ली, उन्हें न्याय मिलेगा. उनकी जेल यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार जब उनकी हेलीकॉप्टर यात्रा समाप्त हो जाएगी, तो उनकी जेल की यात्रा शुरू हो जाएगी. बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार नहीं छोड़ेगी. ये मोदी की गारंटी है!’

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये इंडी गठबंधन के नेता अपने राजनीतिक हितों के लिए कुछ भी करेंगे. जब बिहारियों का अपमान होता है तो वे चुप रहते हैं. पंजाब के एक कांग्रेस नेता ने यह कहकर बिहारी मजदूरों का अपमान किया कि उन्हें पंजाब में घर खरीदने की अनुमति नहीं दी जाएगी. क्या कांग्रेस के शाही परिवार ने इसके लिए माफी मांगी? नहीं. क्या राजद नेता बिहारियों के लिए खड़े हुए? नहीं. राजद में बिहारियों के इस अपमान पर कांग्रेस को चुनौती देने का साहस नहीं है.’

बिहारी किसी से डरता नहीं, हाथ तो लगाएं: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने ‘लल्लनटॉप’ से विशेष बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पीएम बिहार आए थे, उम्मीद थी कि 10 साल क्या किया हिसाब देंगे. पांच साल आगे क्या करेंगे इसके बारे में बात करेंगे. चीनी मिल चालू कराकर चाय पीना था उनको, कितना चीनी मिल चालू करवा दिए? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. और जिस केस के बारे में ये बात करते हैं, प्रधानमंत्री जी थोड़ा ज्ञानवर्धन करलो. लल्लन सिंह और नीतीश जी ने साफ कर दिया है कि भाजपा के लोगों ने फंसाया है.’

राजद नेता ने आगे क​हा, ‘लैंड फॉर जॉब या आईआरसीटीसी का केस एक बार इन्वेस्टिगेट नहीं हुआ है, तीन बार हो चुका है और बंद हो चुका है. ये चौथी बार इन्होंने खोला है. सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए. कोर्ट में जाइए. और इतना डर लग गया आपको कि आप बिहार में हार रहे हैं तो एक 34 साल के बिहारी को धमका रहे हो? आप क्या कहना चाह रहे हो कि तुम हमको चुनाव हरा रहे हो, हम तुमको जेल भेजेंगे? ये तो धमकाना हुआ न. 75 साल के बुजुर्ग हैं हमारे मोदी जी, एक 34 साल के बिहारी नौजवान को वह धमकी दे रहे हैं कि जेल भेज देंगे. तो हम भी उनको बता दें कि ये बिहार है, झारखंड या दिल्ली नहीं है. एकबार हाथ लगाएं.’

Read More :- पुलिस से बचने के लिए दौड़ता रहा; जयपुर में हिस्ट्रीशीटर ने पुलिया से लगाई छलांग, 15 फीट से कूदने पर हाथ-पैर में लगी चोट……

हम पर फर्जी केस करके प्रोपेगेंडा बनाया गया: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने इस साल 29 जनवरी को ईडी ने उनसे और राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव से जो 9 घंटे तक पूछताछ की थी उसके बारे में कहा, ‘संजय, मेरा और मेरी वाइफ का फोन क्लोन हुआ था. देखिए अब तो हमलोग यूज टू हो गए हैं. पूछताछ जो होता है, एक ही चीज घिसा-पिटा सवाल होता है. सवाल पूछते हैं और उनके पास कोई काउंटर नहीं रहता है. खैर ये अदालती मामला है और कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है कि हमारी जीत होगी. इसमें समय लगेगा. लेकिन एक प्रोपेगेंडा बनाया गया. नीतीश जी को 2017 में जाना था तो केस लाद दिया. नीतीश जी हमारे साथ आए तो फिर रेड पड़ गया. नीतीश जी फिर गए तो फिर रेड पड़ गया. आप टाइमिंग भी तो देखो ना.’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर