auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 5:07 am

Anjali Arora: अभिषेक सिंह की फिल्म ‘ रामायण ‘ में सीता’ का रोल निभाएंगी कच्चा बादाम गर्ल Anjali Arora, जानिए।

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली। कंगना रनौट के ओटीटी शो लॉकअप से अपनी खास पहचान बनाने वालीं अंजलि अरोड़ा युवा दिलों की धड़कन मानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर अपने कमाल के डांस वीडियो को लेकर उनका नाम आए दिन चर्चा का विषय बनता रहता है।

लेकिन इस वक्त अंजलि को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह फिल्मों में डेब्यू करने के लिए कमर कस चुकी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह अपनी पहली मूवी में रामायण की सीता बनती दिखेंगी।

फिल्मों में अंजलि अरोड़ा करेंगी डेब्यू

कच्चा बादाम गर्ल के तौर पर फेमस अंजलि अरोड़ा की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। इंस्टाग्राम पर डांस रील्स वीडियो के जरिए वह आए दिन वाहवाही लूटी रहती हैं। हाल ही में ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्म डेब्यू को लेकर खुलकर बात की है।

Jammu – Kashmir Terrorist Attack: वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत, 4 घायल

अंजलि अरोड़ा ने बताया है- मैं रामायण पर बनने वाली फिल्म श्री रामायण कथा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हूं। इस मूवी में मैं सीता का किरदार अदा करूंगी। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं, जो मुझे ये रोल ऑफर हुआ है। तमाम लड़कियों के ऑडिशन के बाद मेकर्स ने मुझे ये मौका दिया है।

मेरे लिए ये बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है, क्योंकि रामायण की सीता का रोल करना हमेशा से कठिन माना गया है। इसके लिए मैं स्पेशल वर्कशॉप क्लासेज भी ले रही हैं, किताबें पढ़ रही हूं और साथ ही साथ कई वीडियो भी देख रही हैं। ताकि के मैं सीता की भूमिका में अपना शत प्रतिशत दे सकूं।

इस तरह से अपनी पहली फिल्म को लेकर राय रखी है। मालूम हो कि अभिषेक सिंह श्री रामायण कथा का डायरेक्शन कर रहे हैं। बता दें कि अब तक रामानंद सागर की रामायण टीवी सीरियल में दीपिका चिखलिया ने सीता का शानदार रोल प्ले किया था।

वायरल एमएमस वीडियो को लेकर चर्चा में रहीं अंजलि अरोड़ा

कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर एक एमएमएस वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर ये दावा किया गया था कि उसमें दिखने वालीं लड़की अंजलि अरोड़ा थी। हालांकि उन्होंने इसका खंड़न खुद कर दिया था।

बीते साल इस मामले को लेकर अंजलि अरोड़ा ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई और उनकी छवि के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए सख्त एक्शन लेने के लिए कदम उठाया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login