Jaipur Tourist Destination: इस हफ्ते तीन दिन का लॉन्ग वीकएंड है. ऐसे में आप दिल्ली के पास की जगहों की सैर कर सकते हैं. जयपुर दिल्ली से एकदम पास है और आप यहां तीन दिन में घूमकर आराम से आ सकते हैं. गणतंत्र दिवस होने के कारण इस बार टूरिस्टों को घूमने के लिए लॉन्ग वीकएंड मिल रहा है. ऐसे में आप गुलाबी शहर जयपुर की घुमक्कड़ी कर सकते हैं. टूरिस्ट जयपुर के सैर के जरिए यहां की खूबसूरती, सांस्कृतिक विविधता, इतिहास, खानपान और रहन-सहन से परिचित हो सकते हैं. जयपुर में टूरिस्टों को राजस्थानी कल्चर देखने को मिलेगा. यह शहर राजस्थान की राजधानी है और दिल्ली से जयपुर की दूरी सिर्फ 268 किलोमीटर है. इस शहर को गुलाबी शहर कहलाए जाने की कहानी भी दिलचस्प है. लॉर्ड अल्बर्ट ने जयपुर को ‘गुलाबी शहर’ के रूप में वर्णित किया था, इसलिए इसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. इस शहर के पुरातन संरचनाओं के निर्माण के लिए गुलाबी रंग के पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. यहां के महलों और भवनों में आपको गुलाबी रंग अभी भी दिख जाएगा. 1876 में वेल्स के राजकुमार और रानी विक्टोरिया ने भारत का दौरा किया था. उस वक्त जयपुर के राजा महाराजा मान सिंह ने मेहमानों के स्वागत के लिए पूरे शहर को गुलाबी रंग में रंगवा दिया था. क्योंकि गुलाबी रंग मेहमान नवाजी का भी सूचक है. इसी वजह से यह शहर पिंक सिटी कहलाता है.
जयपुर में घूमिए ये 5 जगहें
1. हवा महल
2. जल महल
3. नाहरगढ़ किला
4. जयगढ़ किला
5. आमेर किला







