जयपुर, करणी माता मंदिर हरमाड़ा सीकर रोड जयपुर से करणी माता देशनोक ओरण परिक्रमा के लिए 9वी” पदयात्रा रवाना हुई,करणी माता मंदिर के पुजारी भंवर सिंह हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी करणी माता की विशाल ध्वजा ले कर रवाना हुए है पुजारी जी ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में लाखों यात्री ओरण परिक्रमा के लिए आते है करणी माता की सबसे बड़ी ध्वजा जयपुर हरमाड़ा करणी माता मंदिर से जाती है,इस अवसर पर समाजसेविका मंजू चौहान जेरठी,सोनू कंवर,पूनम कंवर,ममता कंवर ने माता के ध्वज के निचे शीश नवाया और यात्रा में जाने वाले सभी महिला,पुरुषों सैकड़ों भक्तों ने डीजे पर नाचते हुए जयपुर से रवाना हुए, रास्ते में सभी भक्तों ने यात्रियों पर फूल बरसा कर स्वागत किया,मंदिर के पुजारी जी का सभी भक्तों ने मालाएं ओर फूल बरसा कर स्वागत किया और माता रानी से आशीर्वाद लिया।
Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur