नीमला(अलवर)। घर में घुसकर की मारपीट पुलिस थाना टहला में हुआ मामला दर्ज। परिवादी जीतू राम सैनी ने बताया कि 19 अप्रैल 2024 को दोपहर के समय पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था उसी समय अचानक 30-35 लोग दो कार व मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आते ही उन्होंने ताबड़ तोड़ मारपीट शुरू कर दी। घर वाले कुछ समझते उससे पहले ही लाठी डंडे सरिया लेकर आए और हमला कर दिया।
जिससे परिवार को अधमरा हालत में छोड़ कर कुछ लोगो घर घुसकर तोड़फोड़ की व बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात व एक लाख रुपए नगद व दो वीडियो कैमरा लेकर फरार हो गए। जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई। पड़ोसियों ने एंबुलेंस 108 को कॉल किया और उनको राजगढ़ हॉस्पिटल लेकर आए जहां पर उनका उपचार के लिए लाऐ गए।
जिसमें लाली देवी,नहनु राम सैनी,प्रियंका सैनी,बबीता सैनी,अभिषेक सैनी,जीतूराम सैनी, छोटेलाल सैनी व छ माह की छोटी बच्चीके साथ भी मारपीट की और गंभीर चोट लगी। परिवादी ने टहला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया।

Author: विजेन्द्र कुमार सैनी
बसवा संपर्क सूत्र 8209111390