बीकानेर : अखिल आदिवासी मीणा महासभा, राजस्थान की जिला शाखा बीकानेर द्वारा विश्व आदिवासी दिवस स्व.बृजलाल मीणा उद्यान,व्यास कॉलोनी में सामाजिक संगोष्ठी व पौधा रोपण करके बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर के सहायक आयुक्त आईआरएस भूपेंद्र छीपा ने कहा की आदिवासी पर्यावरण संरक्षण,ईमानदारी के गुण समाज मे सदभाव और बंधुत्व का संदेश देते है। पीबीएम अस्पताल के फिजिशियन डॉ.मनोज कुमार मीणा,एसबीआई बैंक पब्लिक पार्क के मुख्य प्रबंधक महेंद्र मीना,क्षेत्रीय वन अधिकारी महावीर रुहील ने कहा की संस्कृति के संरक्षण से चरित्रवान समाज बनेगा जिससे अनुशासन युक्त राष्ट्रवादी समाज का निर्माण होगा।
महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने सभी आदिवासियों से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का आहान किया। साथ ही कहा की समाज के युवाओं को शिक्षा और संस्कार अपनाने पर जोर देना चाहिए। कार्यक्रम में आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनके द्वारा संस्कृति व प्रकृति को बचाने में दिए योगदान व बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में आदिवासियों से संबंधित मुद्दों पर मंथन किया गया।महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीना ने महासभा के लेखा जोखा प्रस्तुत किया। शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना ने कहा की केंद्र सरकार को जाति आधारित जनगणना अतिशीघ्र करनी चाहिए जिससे आदिवासी समुदाय को जनसंख्या के हिसाब उचित प्रतिनिधित्व मिल सके।
इस दौरान संगोष्ठी सहित पौधरोपण संरक्षण हेतु 31 पौधे लगाएं व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं व कर्मचारियों का सम्मान किया गया। विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना,महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर के सहायक आयुक्त भूपेंद्र छीपा, पीबीएम अस्पताल के डॉ.मनोज कुमार मीना,एसबीआई प्रबंधक महेंद्र मीना,जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीना,जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष भीमसिंह मीना,जिला सभाध्यक्ष हरिओम मीना,जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मीना,जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार मीना,राज्य अभिलेखागार के सहायक निदेशक डॉ.हरिमोहन मीना,जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार मीना,जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मीना, अजजा जजा महासंघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,हजारीलाल मीणा,जितेंद्र कुमार मीना, शिवकेश,निर्भय मीना,पिंटू मीना,दीपक जैन,श्रीफुल,विनोद,धर्मेंद्र,राजेश कुमार मीना, पवन शर्मा,सीताराम डूडी,संजीव यादव,गोपाल शर्मा,हनुमान प्रसाद शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।