Rajasthan News: राजस्थान में आज 8 हजार सरकारी कर्मचारियों को एक साथ नियुक्त पत्र दिए गए. इस दौरान जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ नए कर्मचारियों से वर्चुअली बातचीत की.
वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बालोतरा के एक रेडियोग्राफर रणवीर कटारिया से हाल पूछा तो कटारिया ने भी पलटकर सीएम का हाल पूछा. वहीं, रेडियोग्राफर की हाजिर जवाबी सुन बिरला ऑडिटोरियम ठहाके से गूंज उठा. इतना ही नहीं सीएम भी मुस्कुराने लगे.
इससे पहले सीएम ने मां वाउचर योजना की शुरुआत की, इसको शुरू करने के लिए सीएम ने दो प्रेग्नेंट महिलाओं को सोनोग्राफी जांच के फ्री कूपन दिए.
Bigg Boss18: द कपिल शर्मा शो फेम चंदू चायवाला ने ठुकराया सलमान खान का शो, कहा- इतने कैमरों…
इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के लिए नमस्ते और किसानों को दोनों में बिजली देमे की योजना शुरू की. वहीं, बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार उत्सव कार्यक्रम में हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि सीएम नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर देते हैं. गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि राजस्थान में अब इतनी बिजली बन रही है ना कि आगामी दिनों में कोई राजस्थानी से हाथ मिलाएगा तो 440 वोल्ट का झटका लगेगा.
वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मुझसे पूछा गया था कि आप 4 लाख नौकरियां कहां से देंगे. मैंने भी कहा था कि आप लोग देखते जाएं. सीएम ने कहा कि हम लोग अभी तक 41 हजार नौकरियां दे चुके हैं और हम 4 लाख से अधिक नौकरी देंगे. साथ ही हमने कहा था कि हम 6 लाख निजी क्षेत्र में नौकरी देंगे, जिसकी संख्या इससे भी अधिक होगी.