Explore

Search

February 9, 2025 11:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पीएम मोदी की US यात्रा के बीच ब्रिक्स देशों पर क्यों भड़के ट्रंप…….’भारत, चीन और ब्राजील अमेरिका को पहुंचा रहे नुकसान’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (28 जनवरी) को भारत, चीन और ब्राजील को “अत्यधिक टैरिफ लगाने वाले” देशों के रूप में वर्णित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इन देशों को इस रास्ते पर चलने नहीं देगी. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा, “हम यह होने नहीं देंगे क्योंकि हम अमेरिका को पहले रखेंगे.

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

फ्लोरिडा के एक रिट्रीट में हाउस रिपब्लिकन के साथ संवाद करते हुए, ट्रंप ने स्वीकार किया कि ये तीन देश, जो ब्रिक्स समूह के संस्थापक सदस्य हैं, अपनी-अपनी राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा, “ये हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह उन देशों पर टैरिफ लगाएंगे जो अमेरिका के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “चीन एक बड़ा टैरिफ निर्माता है, भारत, ब्राजील और अन्य कई देश भी ऐसे ही हैं. लेकिन हम यह होने नहीं देंगे… क्योंकि हम अमेरिका को पहले रखेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी से संभावित मुलाकात

ट्रंप के बयान के तुरंत बाद यह जानकारी आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने ट्रंप से वाशिंगटन में मुलाकात कर सकते हैं. जहां दोनों नेताओं के बीच सोमवार रात फोन पर बातचीत हुई थी, हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि टैरिफ पर चर्चा हुई थी या नहीं, हालांकि, इस दौरान भारत के ‘अवैध आप्रवासियों’ पर न्यूयॉर्क का रुख चर्चा में था.

भारत के साथ व्यापारिक संबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत और टैरिफ के मुद्दे पर रुख कई लोगों के लिए समस्याग्रस्त हो सकता है, क्योंकि ट्रंप ने अपनी चुनावी अभियान के दौरान दिल्ली को “बहुत बड़ा शोषक” कहा था. ट्रंप ने एक “बहुत निष्पक्ष व्यवस्था” बनाने की बात की, जिससे अमेरिका को “जल्दी से और अधिक समृद्ध और शक्तिशाली” बनाया जा सके. उन्होंने कहा, “हम अपने नागरिकों को समृद्ध करने के लिए विदेशी देशों पर टैरिफ और कर लगाएंगे, न कि उन्हें करों से शोषित करेंगे.

नौकरियों और उत्पादन की वापसी

ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर विदेशी कंपनियां – चाहे वे भारतीय, चीनी, ब्राजीली हों या अन्य – इन उच्च टैरिफ से बचना चाहती हैं, तो उन्हें “अपना कारख़ाना अमेरिका में बनाना होगा.” उन्होंने हाउस रिपब्लिकन से बात करते हुए बताया कि वह अमेरिका की सेना के लिए आवश्यक स्टील, एल्यूमिनियम, तांबा और अन्य सामग्रियों पर टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं.

अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की योजना

ट्रंप का टैरिफ अभियान स्पष्ट रूप से अमेरिकी उत्पादन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से है. वह यह चाहते हैं कि महत्वपूर्ण वस्त्रों जैसे स्टील, सेमीकंडक्टर और दवाओं की कीमतें बढ़ाकर अमेरिकी उद्योग को मजबूती मिले. ट्रंप ने कहा, “अमेरिका फर्स्ट” आर्थिक मॉडल के तहत, जैसे-जैसे अन्य देशों पर टैरिफ बढ़ेंगे, वैसे-वैसे अमेरिकी श्रमिकों और व्यवसायों पर कर कम होंगे, और लाखों नौकरियां और कारखाने अमेरिका लौटेंगे.

कोलंबिया के साथ टैरिफ विवाद

ट्रंप ने इस संदर्भ में कोलंबिया के साथ हुए विवाद का उदाहरण भी दिया। कोलंबिया ने अवैध आप्रवासियों को वापस लेने से इनकार किया था, जिसके बाद अमेरिका ने उस पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिए थे। ट्रंप ने इसे एक ‘जीत’ के रूप में पेश किया. वहीं, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा, “आज के घटनाक्रम यह साफ करते हैं कि अब अमेरिका को फिर से सम्मानित किया जा रहा है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर