जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जयपुर में ऑफिसर्स ट्रेनिंग कैंपस (OTS) में शिफ्ट हो गए हैं। भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य की राजधानी जयपुर में एक अस्थायी आवास में रहने के लिए चले गए थे। आज शनिवार को सीएम शर्मा ऑफिसर्स ट्रेनिंग कैंपस के एक अस्थायी आवास में शिफ्ट हो गए हैं।
विद्युत नियामक आयोग के गेस्ट हाउस था पहले अस्थायी ठिकाना
सूत्रों के अनुसार, सीएम भजन लाल शर्मा शपथ लेने के बाद विद्युत नियामक आयोग के गेस्ट हाउस में अपना अस्थायी आवास बनाया था। यहां सीएम के आने के बाद से काफी हलचल रहती थी। मुख्यमंत्री भजन लाल के काफिले की आवाजाही लगातार सहकार मार्ग पर रहती थी। सीएम से मिलने के लिए भी लोग रात तक आते रहते थे। इस वजह से यहां जाम लग जाता था। इससे स्थानीय निवासियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था।
सीएम कृष्णापुरी भवन ओटीएस परिसर में शिफ्ट
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जनता को हो रही परेशानी को ध्यान में सहकार मार्ग स्थित विद्युत नियामक आयोग के गेस्ट हाउस से शिफ्ट होने का फैसला कर लिया। सूत्रों ने बताया कि सीएम भजन लाल शर्मा शनिवार की सुबह ही अस्थायी रूप से कृष्णापुरी भवन ओटीएस परिसर में शिफ्ट हो गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री का आधिकारिक बंगला तैयार है। कुछ दिन बाद ही शुभ मुहूर्त में वह 8 सिविल लाइन्स स्थित अपने नए आवास में चले जाएंगे।
पहली बार चुनाव लड़ विधायक बने भजन लाल शर्मा
बता दें, सांगानेर से पहली बार बीजेपी विधायक बने भजन लाल शर्मा ने रेगिस्तानी राज्य में ‘कमल’ की जीत के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस 69 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।