Explore

Search

January 26, 2025 3:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

अखिलेश यादव: क्यों कही बड़ी बात…….’सीएम आवास में हो खुदाई वहां भी अखिलेश यादव ने बताया CM योगी के घर में दबा ‘राज’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश में संभल समेत कई जिलों में हो रही खुदाई पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश भर में कई जगह खुदाई हो रही है. मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग है, वहां भी खुदाई होनी चाहिए. यादव ने कहा कि पत्रकार आगे चलें मैं पीछे चलूंगा, ताकि आप लोग भाग न पाएं. अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी को उनकी रेखाएं दिखवा लेनी चाहिए कहीं उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखा है.

2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित हॉरर फिल्म: ‘लव इज़ फॉरएवर’ की रिलीज डेट तय

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता के भविष्य के लिए मिलकर काम करना चाहिए. आज की पीढ़ी को नौकरी और रोजगार की जरूरत है, हर नौजवान काम करना चाहिए. आगरा की सड़क देश दुनिया की बेहतरीन सड़कों में हैं. सुखोई और मेराज विमान का टच डाउन भी कराया था. बाद में जिस सड़क पर प्रधानमंत्री का विमान उतरा वह भी सपा सरकार का डिजाइन था. जर्मनी यात्रा के दौरान मैंने वहां का डिजाइन देख कर यूपी में बनवाया था. देश का सबसे बेहतरीन म्यूजियम आगरा में बनने जा रहा था. सपा सरकार जाने के बाद काम वैसे का वैसा पड़ा हुआ है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, दुनिया कहां पहुंच गई और हम कहां उलझे हुए हैं. हमें वोटिंग सिस्टम पर भरोसा डेवलप करना होगा. वैसे भी आजकल हम लोग खाली हैं. यूपी में 2027 में सत्ता परिवर्तन होगा. 2027 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. जर्मनी में सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम पर रोक लगाई है. हम हार जाएं लेकिन भरोसा होना चाहिए हम हार गए हैं, जीतने वाले को यह भरोसा होना चाहिए कि वह जीत गए हैं. जीतने वालों के चेहरे उतरे रहते है जिससे लगता है कुछ हेराफेरी की है. महाकुंभ में हम आयोजन के साथ है. जिसके हमने सवाल उठाए उसका सरकार ने रियलिटी चेक नहीं कराया.

सपा नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे होंगे तो हम कुम्भ की पोल खोल देंगे. हमने अपने पत्रकारों से रियल्टी चेक कराया है. कुम्भ में निमंत्रण नहीं दिया जाता लोग आस्था से आते हैं. क्या करोड़ो लोग जो आते हैं उनको निमंत्रण दिया जाता है. अपने धर्म मे हमने यही पढ़ा है बाकि यह सरकार अलग तरीके की है. गंगा एक्सप्रेस वे कुम्भ से पहले कहां चालू हो जाएगा. सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके हाथ में विकास की नहीं विनाश की रेखाएं हैं. जबसे खुदाई हो रही है मुझे कुछ याद आ रहा है. मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है इसकी भी खुदाई होनी चाहिए. सच में मेरा भरोसा है मुख्यमंत्री आवास की खुदाई हो. साथ ही कहा कि राजभवन के बाहर भी कंस्ट्रक्शन हो रहा है उसका नक्शा क्या पास है वहां बुलडोजर कब जाएगा?

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर